/newsnation/media/media_files/2025/01/18/ECWNzbGsaxoeocDorZEK.jpg)
गुरुचरण सिंह
असित मोदी का फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' गुरुचरण सिंह यानी की रोशन सिंह सोढ़ी ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में एक खास जगह बनाई हुई है. वहीं हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने अपने मरने की तारीख बताई थी. वहीं अब फिर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने फैंस को अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट दिया है. जिसमें उन्होंने यह भी बताया कि उनके सिर पर करोड़ों का कर्ज हो रखा है.
फिर से काम करना चाहते हैं एक्टर
उन्होंने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने वाहेगुरु जी का शुक्रिया किया है. उन्होंने कहा- 'दोस्तों मैं घर पर हूं. ठीक हूं और वाहे गुरुजी की कृपा से, अब ठीक हूं. दोस्तों बस अब, इच्छा यही है कि फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो जाऊं, पहले भी मैंने सभी को यह कहा था कि दिल से काम करना चाहता हूं, मेहनत करना चाहता हूं, कमाइयाँ करना चाहता हूं, आप सबके समर्थन से ही ये संभव हो पाएगा. मैं दिल से काम करना चाहता हूँ.'
ये भी पढ़ें- 'हमेशा नशे में...', काजोल और अजय की बेटी नीसा देवगन की इस हरकत को देख फूटा लोगों का गुस्सा
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! सैफ अली खान को मारने आया था हमलावर? करीना कपूर ने किया सनसनीखेज खुलासा
कर्जों के बारे में किया जिक्र
इसके बाद उन्होंन कहा- मैं दिल से काम करना चाहता हूं. हालात ऐसे हैं जो आप समझते हैं. फाइनेंशियली तो परेशान हूं, बहुत सारे कर्जे हैं जो उतारना चाहता हूं. वाहे गुरुजी की कृपा से सब होगा. हालांकि उनकी हालत देखकर फैंस उनका साथ देने के लिए कह रहे है. वहीं एक्टर ने शो अपने पिता की खराब तबीयत की वजह से छोड़ा था.
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में तीनों भाई- भाभी करेंगे पजामा पार्टी, रेणुका होगी परेशान लेगी ये कदम
ये भी पढ़ें-YRKKH: चाची सा ने अरमान को सिखाया सबक, अभिरा की जान बचाएगा आरके