Tabu Surname Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू अपनी नैचुरल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. 53 की उम्र में भी एक्ट्रेस अपने करियर में एक्टिव हैं और एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आ रही हैं. अपने काम के अलावा एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही है. आज तक शादी ना करना साथ ही पिता के सरनेमा का इस्तेमाल ना करने को लेकर भी कई सवाल उठाए जाते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह-
कैसा बिता तब्बू का बचपन?
तब्बू (Actress Tabu) का जन्म हैदराबादी मुस्लिम परिवार में हुई था. एक्ट्रेस के पिता का नाम जमाल अली हाशमी (Jamal Ali Hashmi) और मां का नाम रिज़वाना (Rizwana) था. एक्ट्रेस के पिता पाकिस्तान में एक पॉपुलर अभिनेता थे और उन्होंने 1970 के दशक में कई फिल्मों में काम किया था. हालांकि जब तब्ब महज 3 साल की थी तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. ऐसे में वो अपने नाना-ननी के साथ रहती थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका बचपन मां और नानी के बीच में बीता है, और उन्होंने जो भी सीखा उन दोनों से ही सीखा है.
पिता का सरनेम क्यों नहीं लगाती एक्ट्रेस
तब्बू ने एक बार अपने पिता के बारे में कहा था- 'मेरे मन में पिता की इमेज बहुत धुंधली सी है. पिता और उनका प्यार क्या होता है, मैं उससे वाकिफ नहीं हूं. री उनके साथ कोई यादें नहीं हैं, मैं उनके बारे में जानने के लिए भी एक्साइटेड नहीं हूं. मेरे उनके साथ कोई रिश्ता नहीं है.' बता दें, इसलिए एक्ट्रेस अपना नाम तबस्सुम फातिमा (Tabassum Fatima) लिखती हैं और उन्होंने अपने पिता का सरनेम हाशमी नहीं लगाया. वहीं, एक्ट्रेस आज तक कुंवारी हैं, उन्होंने शादी नहीं की है. उन्होंने कहा था कि इसका जिम्मेदार अजय देवगन हैं क्योंकि उन्हें जो भी लड़का पसंद आता था अजय उससे मारपीट करते थे.
ये भी पढे़ं- इस एक्टर की वजह से आज तक कुंवारी हैं 'तब्बू', इस उम्र में भी अकेली गुजार रही हैं जिंदगी