पॉपुलर कॉमेडियन का 53 साल की उम्र में हुआ निधन, किडनी और लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

फेमस तेलुगु एक्टर और कॉमेडियन का 53 साल की उम्र में किडनी और लिवर की बीमारी के चलते निधन हो गया है. कुछ महीने पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.

फेमस तेलुगु एक्टर और कॉमेडियन का 53 साल की उम्र में किडनी और लिवर की बीमारी के चलते निधन हो गया है. कुछ महीने पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
fish venkat

Photograph: (Social Media)

तेलुगु अभिनेता फिश वेंकट का शुक्रवार की रात को किडनी और लिवर फेल होने के बाद निधन हो गया. उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. जिसके बाद शुक्रवार की रात को तेलुगु मीडिया ने उनके निधन की पुष्टि की. फिश वेंकट, जिनका असली नाम वेंकट राज था, अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं. वह काफी लंबे समय से किडनी और लिवर की खराबी से लड़ाई लड़ रहे थे.

बेटी ने की थी आर्थिक मदद की अपील

Advertisment

बता दें कि जब उनकी तबीयत खराब हुई थी तो उनकी बेटी ने आर्थिक मदद की अपील की. उन्होंने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की ज़रूरत होगी. उनके अनुसार, प्रभास के सहायक ने उनसे संपर्क किया और ट्रांसप्लांट का खर्च उठाने का आश्वासन दिया. उनकी बेटी ने बताया "पिताजी की हालत बिल्कुल ठीक नहीं है. उनकी हालत बहुत गंभीर है और वे आईसीयू में हैं. उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की ज़रूरत है. इसमें कम से कम 50 लाख रुपये का खर्च आएगा. प्रभास के सहायक ने हमें फ़ोन किया और आर्थिक मदद की पेशकश की. उन्होंने हमसे कहा कि जब उनका ट्रांसप्लांट हो जाए, तो उन्हें सूचित कर दें ताकि खर्चा पूरा हो सके . "

कोई आर्थिक मदद नहीं मिली

हालाँकि, कुछ दिनों बाद परिवार के एक सदस्य ने प्रभास से मदद मिलने से इनकार कर दिया. उस व्यक्ति बताया, "ऐसा कुछ नहीं हुआ. हम हर कॉल का जवाब दे रहे हैं ताकि पता चल सके कि कोई हमारी मदद कर सकता है या नहीं. किसी अनजान व्यक्ति ने हमें प्रभास अन्ना का सहायक बनकर फ़ोन किया था. बाद में हमें पता चला कि यह एक फ़र्ज़ी कॉल थी. उसे तो पता भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो रहा है. हमें अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है."

एक्टर के बारे में 

1971 में जन्मे फिश वेंकट अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय थे. उन्होंने बनी , अधूर्स और धी जैसी फिल्मों से तेलुगु फिल्म उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाई. अभिनेता हाल ही में थ्रिलर फिल्म कॉफ़ी विद अ किलर में नज़र आए थे. महामारी के दौरान, उन्होंने सिद्धू जोन्नालगड्डा के साथ माँ विंथा गाधा विनुमा और डीजे टिल्लू में अभिनय किया.

telugu actor comedian died liver and kidney failure fish venkats venkat raj died fish venkat
Advertisment