choregrapher Jani Master: तेलुगु कोरियोग्राफर जानी मास्टर इन दिनों काफी विवादों में हैं. उनके खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया गया है. हाल में जानी मास्टर ने 'स्त्री 2' के गाने 'आई नहीं' को कोरियोग्राफ करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनका पूरा नाम शेख जानी बाश. शुक्रवार 20 सितंबर को जानी मास्टर को हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें हैदराबाद की उप्परपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोरियोग्राफर को साइबराबाद पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने गुरुवार 19 सितंबर को गोवा में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जानी मास्टर को हैदराबाद की चंचलगुडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Tirupati Laddu Case: तिरुपति बालाजी के प्रसाद में बीफ की चर्बी मुद्दा पर भड़के पवन कल्याण, कर डाली ये बड़ी मांग
जानी मास्टर को हो सकती है जेल
रिपोर्ट के अनुसार जानी मास्टर के खिलाफ एक नाबालिग के साथ रेप का केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस जल्द ही अदालत में हिरासत याचिका के लिए आवेदन करेगी. अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ लगाए गए यौन शोषण के आरोपों की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्हें उससे पूछताछ करने की जरूरत है.
पॉक्सो एक्टर के तहत गिरफ्तार हुए जानी
कोरियोग्राफर के खिलाफ 21 साल की जूनियर कोरियोग्राफर ने लिखि शिकायत के देकर केस दर्ज करवाया है. उसने आरोप लगाया था कि जानी मास्टर ने आउटडोर शूटिंग के दौरान और हैदराबाद में उनके निवास पर छह साल तक उनका यौन उत्पीड़न किया था. पुलिस ने एफआईआर में यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (POCSO) की धारा जोड़ दी है क्योंकि जब पीड़िता के साथ शोषण की घटना हुई तब वह नाबालिग थी और 16 साल की थी.
महिला आयोग को सुनाई आपबीती
पीड़ित लड़की ने तेलंगाना राज्य महिला आयोग को भी अपनी आपबीती बताते हुए 40 पन्नों का लिखित दस्तावेज सौंपा है. उसे पुलिस सुरक्षा दी गईृ है. जानी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (2) (यौन उत्पीड़न के लिए सजा), 506 (आपराधिक धमकी) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पत्नी ने किया जानी मास्टर का बचाव
इस पूरे मामले पर अब कोरियोग्राफर जानी मास्टर की पत्नी आयशा ने सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने सवाल उाया कि पीड़िता ने इतनी देर से शिकायत क्यों दर्ज करवाई है. आयशा ने खुलासा कि कि रेप के आरोप लगाने से पहले लड़की ने मास्टर को अपने करियर में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया था.