साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि साउथ के मशहूर सिंगर गुरुचरण का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। गुरुचरण की अचानक हुई मौत से हर कोई स्तब्ध है। बताया जा रहा है कि गीतकार गुरुचरण को उम्र संबंधित बीमारियों के कारण हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कई महीनों से उनका इलाज चल रहा था। हालांकि इलाज के दौरान की वो 12 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन उनके निधन की जानकारी आज मिली है। फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर लाया गया है, जहां उनके करीबी उनके आखिरी दर्शन के लिए पहुंचेंगे। वहीं दूसरी तरफ गुरुचरण के निधन के बाद उनके फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
मोहन बाबू ने पोस्ट शेयर कर जताया दुख
गुरुचरण की मौत की खबर से टूटे अभिनेता मोहन बाबू ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर अपने मित्र के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- 'मैं गुरुचरण को तब जानता था जब वह प्रसिद्ध लेखक अत्रेय के लिए सहायक लेखक के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने मेरे बैनर श्रीलक्ष्मी प्रसन्ना पिक्चर्स के तहत लगभग 10 फिल्मों के लिए गीतकार के रूप में काम किया। उनकी असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए, मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।ओम शांति।' मोहन बाबू का इस पोस्ट परह तमाम फैंस गुरुचरण के लिए अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
गुरुचरण के बारे में
बता दें कि गुरुचरण को तेलुगु सिनेमा में उनके सदाबहार गीतों के लिए जाना जाता था। उन्होंने 'मुद्दबंती पुवुलो', 'अल्लुदुगारू', 'कुंती कुमारी' समेत 200 से ज्यादा गानों के बोल लिखे हैं। ऐसे में गुरुचरण की मौत से न सिर्फ उनके परिवार की बल्कि इंडस्ट्री के लिए भी एक बहुत बड़ा नुकसान है।
ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा की बहन रियल लाइफ में भी दिखती हैं गजब, इंटीमेट सीन देकर रातों-रात बनीं इंटरनेट सेंसेशन