आलिया-अनुष्का की बेटी राहा और वामिका से काफी अलग है नीना गुप्ता की नातिन का नाम, 9 देवियों से जुड़ा है मतलब

Masaba Gupta reveals daughter name: बाॅलीवुड कि दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता हाल ही में नानी बनी हैं. उनकी बेटी मसाबा ने बीते दिनों एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका हाल ही में नामकरण हुआ है. आइए जानते हैं मसाबा के बेबी गर्ल का नाम और उसका मतलब.

Masaba Gupta reveals daughter name: बाॅलीवुड कि दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता हाल ही में नानी बनी हैं. उनकी बेटी मसाबा ने बीते दिनों एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका हाल ही में नामकरण हुआ है. आइए जानते हैं मसाबा के बेबी गर्ल का नाम और उसका मतलब.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-13T160627.939

बेहद यूनिक है नीना की नातिन का नाम

Masaba Gupta reveals daughter name: नीना गुप्ता नानी बन चुकी हैं. उनकी बेटी मसाबा गुप्ता ने 12 अक्टूबर, 2024 को बेटी का स्वागत किया था. वहीं मां बनने के तीन महीने बाद नीना गुप्ता की बेटी ने अपनी बेटी का नामकरण किया और नाम का ऐलान सोशल मीडिया पर कर दिया है. मसाबा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर लोहड़ी के खास मौके पर अपनी बेटी का नाम फैंस के साथ शेयर किया, जो काफी अनोखा है. आइए जानते हैं मसाबा के बेबी गर्ल का नाम और उसका मतलब.

बेहद यूनिक है मसाबा की बेटी का नाम

Advertisment

मसाबा ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर कि है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के हाथ की झलक दिखाई हैं. इस तस्वीर में मसाबा का हाथ भी दिखाई दे रहा है, जिसमें उन्होंने सोने के कड़े पहने हुए है. मसाबा के कड़े पर ही उनकी बेटी का नाम भी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है- Matara (मातारा). साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'मतारा के साथ मेरे तीन महीने. यह नाम 9 हिंदू-देवियों की उर्जा को दर्शाता है. जो उनकी शक्ति और ज्ञान को सेलिब्रेट करता है.साथ ही हमारी आंखों का तारा भी है.' मसाबा की बेटी का नाम काफी यूनिक है. वहीं राहा और वामिका के बाद मसाबा की बेटी के यूनिक नाम की काफी चर्चा हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या स्टाइलिश नाम है',  एक ने लिखा, 'बहुत सुंदर नाम मा-ता-रा' , वहीं एक यूजर ने लिखा है 'मुझे नाम पसंद आया.'

शादी के एक साल बाद मां बनीं नीना की बेटी

बता दें, मसाबा और सत्यदीप ने 27 जनवरी 2023 को शादी की थी.  शादी के सालभर बाद अप्रैल, 2024 में उन्होंने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. इसके बाद अक्टूबर में बेटी के आने की खुशखबरी फैंस को दी थी. इस जोड़े ने अपनी बच्ची के आगमन की घोषणा एक संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ की, जिसमें उनकी बच्ची के पैरों की एक झलक भी थी. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने लिखा था 'हमारी बहुत ही खास छोटी बच्ची एक बहुत ही खास दिन पर आई। 11.10.2024. मसाबा और सत्यदीप.'

ये भी पढे़ं- Mahakumbh 2025 में होगा शिव तांडव स्तोत्रम, ये मशहूर अदाकारा देंगी LIVE परफॉर्मेंस

latest bollywood news Anushka Sharma daughter vamika Bollywood News in Hindi Vamika Entertainment News in Hindi Neena Gupta Raha Kapoor matara name meaning masaba gupta daughter name masaba gupta daughter matara anushka sharma daughter Masaba Gupta ranbir alia raha Masaba Gupta Satyadeep Mishra
Advertisment