The Sabarmati Report Box Office Collection Day 2: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) राशि खन्ना (Rashi Khanna) और रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का लोगों को काफी इंतजार था, लेकिन सिनेमाघरों में यह दर्शकों को खींच पाने में कुछ खास कामयाब नहीं हो पाई है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शुरुआत काफी धीमी रही. वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा सुधार आया है. चलिए जानते हैं-
द साबरमती रिपोर्ट डे 2 कलेक्शन
मामूली ओपनिंग पाने वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के बजट की बात करें तो ये फिल्म करीब 50 करोड़ की लागत से बनी है. वहीं पहले दिन महज 1 करोड़ 25 लाख रुपये के साथ ओपनिंग करने के बाद दूसरे दिन फिलम की कमाई में मामूली बढ़ोतरी हुई है. .वीकेंड के बावजूद भी फिल्म ने दूसरे दिन करीब 2 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 3 करोड़ 25 लाख रुपये हो चुका है.
क्या है फिल्म की कहानी
बता दें, 'द साबरमती रिपोर्ट' साल 2002 में हुए गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है, जो साबरमती एक्सप्रेस में हुई आग की घटना की कहानी को बताती है. विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा इस फिल्म दिखाया है कि कैसे गोधरा हत्याकांड में मीडिया कवरेज को किस तरह से दर्शाया गया था. धीरज सरना के निर्देशन और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म पर रिलीज से पहले काफी बवाल मचा था. वहीं एक्टर विक्रांत को जान से मारने की धमकी भी मिली थी.
ये भी पढ़ें- Govinda Health Update: अस्पताल में भर्ती 'गोविंदा' की अब कैसी है तबीयत, रोड शो के दौरान सीने में उठा दर्द