Dhirendra Shastri News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) हिंदुओं को जगाने के लिए बागेश्वर धाम से ओरछा तक पदयात्रा शुरू करेंगे. ये यात्रा 21 नवंबर से बागेश्वर धाम से आरंभ होकर ओरछा के रामराजा सरकार मंदिर पहुंचने पर 29 नवंबर को संपन्न होगी. इस दौरान रास्ते भर लोग रामधुन गाते हुए चलेंगे. रास्ते में कई स्थानों पर भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल होंगे. 8 दिन तक चलने वाली धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस यात्रा में तमाम साधु-संत शामिल होंगे. वहीं आपको बता दें कि इस यात्रा में फिल्मी हस्तियों का भी तांता लगेगा. जानिए कौन-कौन से सेलेब्स की इस यात्रा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
ये साधु-संत यात्रा में आएंगे नजर
खबरों के मुताबिक पं. धीरेन्द्र शास्त्री के पदयात्रा का शुभारंभ सुबह 10 बजे उनके गुरु रामभद्राचार्य महाराज करेंगे. इस पदयात्रा में अलग-अलग दिन देश के प्रमुख संत शामिल होंगे. पदयात्रा में अब तक जिन संतो से शामिल होने की खबरें सामने आई है, उसमें इंद्रेश महाराज, राजू दास महाराज हनुमानगढ़ी अयोध्या, मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास महाराज, किशोर दास महाराज, बालक दास महाराज, राघवाचार्य जी, सुतीक्ष्ण महाराज के नाम शामिल हैं.
ये हस्तियां भी होंगी शामिल
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक पं. धीरेन्द्र शास्त्री के इस पदयात्रा में बाॅलीवुड के एक एक्टर के शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस यात्रा में मशहूर अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा फाइटर ग्रेट खली भी यात्रा के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. बता दें कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ये यात्रा हिंदुओं को जगाने और एकजुट करने का संकल्प लेकर कर रहे हैं. भारत में जात-पात खत्म करके हिंदुओं को जगाना है और एकजुट करना ही यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. उनके इस यात्रा को लेकर हिंदुओं में एक्साइटमेंट देखते ही बन रही है.
ये भी पढ़ें- Uma Dasgupta Death: नहीं रहीं 'पाथेर पांचाली' की एक्ट्रेस, आइकॉनिक फिल्म देकर छोड़ दिया था बॉलीवुड