Advertisment

इन फिल्मों ने साल 2024 में की सबसे ज्यादा कमाई, जानें नंबर 1 पर कौन

साल 2024 में बॉलीवुड की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. वहीं इन फिल्मों ने 2024 में तगड़ी कमाई की है. ये साल इंडियन सिनेमा के लिए काफी खास रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बेस्ट फिल्में

बेस्ट फिल्में

Advertisment

इस साल फैंस को कई बेस्ट फिल्में देखने को मिलीं है. ये  साल इंडियन सिनेमा के लिए काफी अच्छा रहा है. इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड कमाई की है और कई रिकॉर्ड बनाए है. इस साल फैंस को एक्शन से लेकर हॉरर कॉमेडी तक कई बेहतरीन फिल्में देखने को मिलीं है. वहीं इस टाइम 2 फिल्में ऐसी है जो सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. 1 नवंबर दीवाली के दिन थिएटर्स में दो फिल्में रिलीज हुई हैं. ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ दोनों ही फिल्मों ने कई रिकॉर्ड बनाए है. आज हम आपको ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे जो साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में हैं.

स्त्री 2

इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म की बात करें तो वो फिल्म श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ है. फिल्म ने पूरी दुनिया में 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. जिसमें से 598 करोड़ रुपये की कमाई सिर्फ और सिर्फ हिंदी भाषा से की है. 

कल्कि 2898 एडी

वहीं दूसरे नंबर पर कमाई करने वाली साउथ की फिल्म कल्कि ‘2898 एडी’ है. फिल्म का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है. वहीं फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसै स्टार्स नजर आए थे. इस फिल्म ने हिंदी भाषा में 293 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

सिंघम अगेन

लिस्ट में तीसरे नंबर पर अजय देवगन की फिल्म  ‘सिंघम अगेन’ है. मात्र 15 दिनों में फिल्म ने लगभग 220 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अभी भी फिल्म अपनी कमाई करने में लगी हुई है. फिल्म सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज हुई है. 

भूल भुलैया 3

चौथे नंबर पर दीवाली पर रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 3’ है. जो ‘सिंघम अगेन’ के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. ये फिल्म भी सिर्फ हिंदी भाषा में लगी हुई है. 15 दिनों में फिल्म ने लगभग 216 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म की कमाई भी अभी जारी है. साल 2024 में हिंदी में रिलीज हुई ये चौथी फिल्म है. 

फाइटर

पांचवे नंबर की बात करें तो ये फिल्म ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ है. जो कि इस साल के शुरु में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया था. वहीं फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण दिखी थीं. यह फिल्म भी सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 212 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

ये भी पढ़ें- 27 साल बड़े मुख्यमंत्री पर आया एक्ट्रेस का दिल, परिवार के खिलाफ जाकर की दूसरी शादी

ये भी पढ़ें- MMS Leak: एक्ट्रेसेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, सरेआम इज्जत हुई तार-तार

Singham Again year 2024 films Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection collection film Kalki Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again Singham Again Box Office
Advertisment
Advertisment
Advertisment