Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी कमाल की खबूसूरती के साथ-साथ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने साल 1996 में फिल्म 'दस्तक' से डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं. सुष्मिता ने अपने करियर में लगभग हर बड़े सितारे के साथ स्क्रीन शेयर किया है,जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा, अमिताभ बच्चन, सनी देओल जैसे स्टार्स के नाम शामिल है. लेकिन आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले सुष्मिता मॉडलिंग की दुनिया में छाई हुई थीं.
सुष्मिता सेन ने रचा था इतिहास
सुष्मिता सेन से साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर इतिहास रच दिया था. 18 साल की उम्र में इस खिताब को जीतने वाली को पहली भारतीय थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुष्मिता सेन से वो कौन सा सवाल पूछा गया था, जिसका जवाब देकर उन्होंने मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर पर सजाया था? आइए आपको बताते हैं.
इस सवाल का जवाब देकर बनीं मिस यूनिवर्स
हाल ही में सुष्मिता सेन का मिस यूनिवर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो आखिरी सवाल का जवाब देती नजर आ रही हैं साथ ही किस तरीके से मिस यूनिवर्स की अनाउंसमेंट हुई और वो भावुक हो गई ये भी आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं. सुष्मिता से सवाल पूछा गया था कि 'आपके लिए महिला होने का सार क्या है?'
जजेस हो गए थे सुष्मिता से इंप्रेस
इस सवाल के जवाब में सुष्मिता ने कहा था 'औरत होना भगवान का एक खूबसूरत तोहफा है, जिसकी हम सभी को सराहना करनी चाहिए. एक बच्चे का जन्म एक मां से होता है, जो एक औरत है. वह एक आदमी को दिखाती है कि देखभाल, शेयर करना और प्यार करना क्या होता है. यही एक औरत होने का सार है.' सुष्मिता सेन के इस जवाब ने वहां मौजूद सभी जजेस को इंप्रेस कर दिया था. इसी जवाब ने उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज दिलवाया था. जब अनाउंसमेंट हुई कि वह मिस यूनिवर्स का ताज जीत चुकी हैं तो सुष्मिता रोने लगी थीं. मिस यूनिवर्स का ताज पहनते वक्त एक्ट्रेस को काफी इमोशनल होते देखा गया था. एक्ट्रेस के इस दौरान का वीडियो लोगों के बीच छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें- Emergency Release Date: कंगना रनौत की इमेरजेंसी 2025 में होगी रिलीज, एक्ट्रेस ने लिखा दर्दभरा नोट