कई ऐसे स्टार्स है, जिनके पास भारत की नागरिकता नहीं है और वो भारत में किसी भी तरह के इलेक्शन के लिए वोटिंग तक नहीं कर पाते. जिसकी वजह से लोग उन्हें काफी ज्यादा ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसी एक्ट्रेस छाई हुई है, जो भारतीय मूल की हैं लेकिन उन्होंने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग की है. वहीं उनकी वोटिंग के बाद सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही है.
एक्ट्रेस की नागरिकता ने खींचा ध्यान
31 साल की एक्ट्रेस का नाम आकांक्षा रंजन कपूर है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डाला. मंगलवार को वे उन लाखों अमेरिकियों में शामिल रहीं, जिन्होंने देश के 47वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान किया. 2024 के इस चुनाव में रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है, जिससे चुनाव परिणाम को लेकर काफी उत्सुकता है. हालांकि, भारतीय फैंस का ध्यान आकांक्षा की नागरिकता ने अपनी और खींच लिया है. जो कि उनके बारे में नहीं जानते है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
आकांक्षा रंजन कपूर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्हें “मैंने मतदान किया” बैज पहने हुए दिखाया गया है. स्टोरी पर कमला हैरिस स्टिकर से पता चलता है कि उन्होंने डेमोक्रेट को वोट दिया है. मुंबई में रहने वाली आकांक्षा रंजन कपूर के अमेरिकी नागरिक होने की जानकारी पाकर उनके फैंस काफी ज्यादा हैरान हो गए है.
क्या आकांक्षा रंजन कपूर अमेरिका की नागरिक हैं
वहीं रेडिट की एक पोस्ट में लिखा था, 'क्या आकांक्षा रंजन कपूर अमेरिका की नागरिक हैं?' जिस पर कई हैरान करने वाले कमेंट्स सामने आ रहे हैं. वहीं इस पोस्ट में कुछ भारतीय सेलिब्रिटीज के नाम भी शामिल है, जिनके पास दूसरे देशों की नागरिकता है. वहीं इन स्टार्स में जो सबसे पहले नाम सामने आता है, वो अक्षय कुमार का है. जिन्होंने हाल ही में अपनी कनाडाई नागरिकता छोड़ी है और दूसरा नाम आलिया भट्ट का आता है, जिनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है. इसके अलावा भी कई स्टार्स के नाम शामिल है.
आलिया की है करीबी दोस्त
आकांक्षा रंजन कपूर आलिया भट्ट की करीबी दोस्त हैं. दोनों ने स्कूल में एक साथ पढ़ाई की है. आकांक्षा रंजन कपूर अभिनेता-निर्देशक शशि रंजन और उनकी पत्नी अनु रंजन की बेटी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके विकिपीडिया पेज पर बताया गया है कि उनका जन्म मुंबई में हुआ था और उन्होंने जमनाबाई नरसी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की.
इस फिल्म में कर चुकी हैं काम
आकांक्षा रंजन कपूर 2020 की नेटफ्लिक्स फिल्म ‘गिल्टी’ में नजर आईं. उन्होंने नेटफ्लिक्स फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ में भी रोल निभाया था. हाल ही में आकांक्षा रंजन कपूर को मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Net Worth: शारदा सिन्हा अपने पीछे छोड़ गईं इतनी संपत्ति, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान