'तुम्हारा मुस्लिम बैकग्राउंड मंजूर नहीं', मुसलमान होने की वजह से इस बॉलीवुड स्टार का गर्लफ्रेड ने छोड़ दिया था साथ

Bollywood Star On His Ex Girlfriend: हाल ही में एक बॉलीवुड स्टार ने अपने एक पुराने रिलेशनशिप और ब्रेकअप की वजहों पर खुलकर बात की. आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Bollywood Star On His Ex Girlfriend: हाल ही में एक बॉलीवुड स्टार ने अपने एक पुराने रिलेशनशिप और ब्रेकअप की वजहों पर खुलकर बात की. आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
this Bollywood star girlfriend left because he was Muslim said Your Muslim background not acceptable

Bollywood Star On His Ex Girlfriend

Amaal Mallik On His Ex Girlfriend: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक इमोशनल किस्सा शेयर किया है. जी हां, हाल ही एक इंटरव्यू में अमाल ने पहली बार अपने एक पुराने रिलेशनशिप और ब्रेकअप की वजहों पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि किस तरह धर्म और फिल्म इंडस्ट्री से उनके जुड़ाव के कारण उनकी प्रेमिका के परिवार ने उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा? 

'मैं मुस्लिम और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हूं'

Advertisment

इंटरव्यू में बात करते हुए अमाल ने कहा, 'ये पहली बार है जब मैं अपने रिलेशनशिप के बारे में बात कर रहा हूं. लेकिन मुझे लगता है कि अब समय आ गया है. कबीर सिंह का म्यूज़िक मेरे लिए एक बहुत बड़ा हार्टब्रेक था, क्योंकि उस समय मैं एक बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा था. मैं जिस लड़की से प्यार करता था, वो किसी और से शादी करने जा रही थी.'

उन्होंने बताया कि वो दोनों 2014 से 2019 तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन लड़की के माता-पिता को अमाल का धर्म और फिल्म इंडस्ट्री में करियर पसंद नहीं था.

'तुम्हें ऑल द बेस्ट'

'मैं परफॉर्म करने वाला था जब उसका फोन आया और उसने कहा कि वो शादी कर रही है. हालांकि, उसने ये भी कहा कि अगर मैं उसे लेने आ जाऊं, तो वो मेरे साथ भागने के लिए तैयार है. लेकिन मुझे लगा कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का शाहरुख मेरे अंदर जाग गया. मैंने उससे कहा अगर तुम्हारे पेरेंट्स मेरे धर्म और प्रोफेशन को एक्सेप्ट नहीं करते, तो तुम्हें ऑल द बेस्ट.'

'मैं धर्म से ज्यादा कर्म में विश्वास करता हूं'

अमाल ने आगे अपने धर्म को लेकर समाज में मौजूद धारणाओं पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'लोग मुझे मुस्लिम मानते हैं, जबकि मेरे पिता मुस्लिम हैं और मेरी मां ब्राह्मण (सारस्वत) हिंदू. मैं माउंट मैरी चर्च भी जाता था जब मुझे कुछ अजीब लगता था. हम भगवान को मानते हैं, लेकिन डरते नहीं हैं. मेरे लिए धर्म से ज्यादा कर्म मायने रखता है.' 

साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी एक्स के परिवार को असल में उनके धर्म से नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ाव को लेकर आपत्ति थी. अमाल ने कहा, 'वो जाट थे और उन्होंने मुझसे साफ कहा कि तुम्हारा इस्लामिक बैकग्राउंड उन्हें मंजूर नहीं. मैंने जवाब दिया मुझमें इस्लाम का आई भी नहीं है. मैं सभी धर्मों की इज्जत करता हूं, लेकिन किसी एक में कट्टरता नहीं है.'

'अब उसे मिस नहीं करता'

ब्रेकअप से टूटने के बाद भी अमाल ने इसे अपने लिए एक सीख माना. उन्होंने कहा, 'उस वक्त बहुत दर्द हुआ, लेकिन अब मैं उसे मिस नहीं करता. अच्छा हुआ जो हुआ. अगर हम साथ रहते, तो शायद रिश्ता ज्यादा दिन टिकता भी नहीं.'

'कबीर सिंह' के गानों के पीछे का दर्द

अपने उस दौर के म्यूज़िकल अनुभव साझा करते हुए अमाल ने बताया कि उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के लिए 20 मिनट में 6 गाने तैयार किए थे. लेकिन इंडस्ट्री में राजनीति के चलते अंत में सिर्फ एक गाना ही रखा गया. उन्होंने कहा, 'मेरे खिलाफ इतनी पॉलिटिक्स हुई कि सिर्फ एक ही गाने में मेरा म्यूज़िक लिया गया. वो भी इसलिए क्योंकि डायरेक्टर संदीप वांगा ने मेरे लिए लड़ाई लड़ी.'

ये भी पढ़ें: 'मंदिर जाएं या क्लब', काजोल ने नीसा देवगन को लेकर खुलेआम कह डाली ऐसी बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Amaal Mallik songs Amaal Mallik Exposed Industry Amaal Mallik amaal mallik depression Amaal Mallik On His Ex Girlfriend
Advertisment