मंदाना करीमी, एक ऐसा नाम जो कभी बॉलीवुड की चकाचौंध में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहा था, आज एक सफल इंटीरियर्स डिजाइनर बन चुकी हैं. उनका जीवन सफर कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, जो उन्हें शोबिज की दुनिया से दूर ले गया.
ईरान से भारत तक का सफर
मंदाना का जन्म 19 मई 1988 को ईरान के तेहरान में हुआ था. वे हमेशा से अभिनय के प्रति आकर्षित रहीं, लेकिन ईरान में कड़ी पाबंदियों के चलते उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने देश को छोड़ने का निर्णय लिया. मंदाना ने कहा, “मैंने स्कूल के बाद अपने सपनों को पूरा करने के लिए ईरान छोड़ा. मैंने पूरे एशिया में ट्रैवल किया और आखिरकार भारत आ गई.”
मंदाना करीमी की बॉलीवुड जर्नी
भारत में आकर मंदाना ने कई फ़िल्मों में काम किया. उन्होंने "भाग जॉनी", "क्या कूल हैं हम" और "रॉय" जैसी फ़िल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता. इसके अलावा, वे सलमान खान के "बिग बॉस 10" और कंगना रनौत के "लॉक अप" शो में भी नजर आईं. लेकिन उनका यह सफर हमेशा आसान नहीं रहा.
कई विवादों का सामना किया
मंदाना ने अपने करियर के दौरान कई विवादों का सामना किया. 2017 में, उन्होंने इंडियन बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से शादी की, लेकिन कुछ ही महीनों में उनका तलाक हो गया. मंदाना ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. इसके अलावा, फिल्ममेकर साजिद खान पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाए थे, जब उन्होंने कहा कि साजिद ने उन्हें फिल्म में काम देने के लिए सेक्सुअल फेवर मांगे.
शोबिज छोड़ने का फैसला
साजिद खान के बिग बॉस में आने के बाद मंदाना ने घोषणा की कि वे अब बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहतीं. उन्होंने कहा, "मैं ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनना चाहती, जहां महिलाओं की इज्जत नहीं होती." इसके बाद उन्होंने शोबिज से दूरी बना ली और अपने जीवन में नई दिशा की तलाश शुरू की.
इंटीरियर्स डिजाइनिंग में नई शुरुआत
शोबिज की दुनिया को अलविदा कहने के बाद, मंदाना ने अपने सपनों को एक नए रूप में ढाला. वे अब एक प्रोफेशनल इंटीरियर्स डिजाइनर बन चुकी हैं और इसी पेशे से अपनी कमाई कर रही हैं. उनका यह नया सफर उन्हें संतोष और संतुलन प्रदान कर रहा है.