Advertisment

महाराष्ट्रीयन होकर पहली बार छठ मनाएगी टीवी की ये एक्ट्रेस, सीरियल में निभा छुकी है छठी मईया का रोल

स्नेहा वाघ टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस है. एक्ट्रेस धार्मिक शोज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने 'छठी मईया की बिटिया' में छठी मईया का रोल निभाया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
स्नेहा वाघ

स्नेहा वाघ

Advertisment

दिवाली के खत्म होते ही छठ पूजा का त्योहार शुरु हो जाता है. आज यानी 5 नवंबर से चार दिनों तक चलने वाला ये महापर्व शुरू हो गया है.  कार्तिक महीने में सूर्य देव और छठी मईया की उपासना का ये त्यौहार 4 दिन तक बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. टीवी शो 'छठी मईया की बिटिया' में छठी मईया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्नेहा वाघ महाराष्ट्र की रहने वाली हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने शेयर किया कि मराठी होने के बावजूद इस साल वो भक्तिभाव से छठ पूजा में शामिल होने वाली हैं.

शो की वजह से पता चला छठी मईया के बारे में 

स्नेहा वाघ ने बताया, “जब मैंने ‘छठी मईया की बिटिया’ में छठी मईया का रोल निभाना शुरू किया तब मुझे इस त्योहार के बारे में कई ऐसी चीजें पता चलीं जो इससे पहले मैं नहीं जानती थी. इस सीरियल की वजह से पहली बार मुझे पता चला कि छठ पूजा के पीछे एक बहुत ही पवित्र कारण होता है. मुझे इस त्योहार की ये बात सबसे अच्छी लगी कि ये विश्वास, शक्ति और कृतज्ञता का प्रतीक है. छठ पूजा से हम सूर्य, प्रकृति और परिवार के प्रति कृतज्ञता दिखाते हैं. अब जब मैं छठी मईया का रोल निभा रही हूं तब इस रोल की वजह से मुझे इस बात का एहसास हुआ कि ये उत्सव किस तरह परिवारों को एक साथ लेकर आता है. साथ ही इससे पर्यावरण के प्रति समर्पण और सम्मान की प्रेरणा मिलती है.”

पहली बार मनाएगी छठ पूजा 

इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया, “मैंने या मेरे परिवार ने अब तक कभी छठ पूजा का त्योहार नहीं मनाया था. लेकिन ‘छठी मईया की बिटिया’ का हिस्सा बनने के बाद मुझमें बदलाव आ गया है. इस शो के माध्यम से, मैं इसके अनुष्ठानों के बारे में सीख रही हूं. छठ पूजा के इस पावन अवसर पर मैं पहली बार असल में छठ पूजा का ये त्यौहार मनाने जा रही हूं.”

ये रस्म है पसंद 

इस त्यौहार की एक रस्म के बारे में स्नेहा बोलीं, “छठ पूजा की सबसे खूबसूरत रस्मों में से एक रस्म मुझे बेहद पसंद है और वो है कि जब एक मां अपने बच्चों की भलाई के लिए व्रत रखती है. उनका निस्वार्थ समर्पण और प्रसाद तैयार करने में जो प्यार दिखता है, वो सच में दिल को छू लेता है.” 

ये भी पढ़ें - जब स्टेज पर डांस कर रही थी सपना चौधरी, पीछे से फैन ने की ऐसी हरकत, फिर...

 

Chhath Puja 2024 sneha wagh chhathi maiyya ki bitiya
Advertisment
Advertisment