Raha Kapoor Viral Video: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में पेरिस में वकेशन मना रहे थे. इसी दौरान आलिया भट्ट ने पैरिस फैशन वीक में हिस्सा भी लिया था, जहां वह अपने लुक की वजह से छा गईं. वहीं आलिया-रणबीर के साथ पैरिस उनकी लाडली बेटी राहा और नीतू कपूर भी गई थीं. अब हाल ही में रणबीर अपने परिवार संग पैरिस से मुंबई लौट आए हैं और अब एयरपोर्ट से इनकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं जो खूब वायरल हो रही है.
राहा ने क्यूट एक्सप्रेशंस से जीता दिल
वहीं हर बार कि तरह एक बार फिर राहा ने अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया. राहा की नीली आंखों ने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींचा तो वहीं दूसरी तरफ राहा खुले हुए कर्ली बालों में सुपर क्यूट दिखीं. वहीं इस दौरान राहा ने अपने एक्सप्रेशंस से भी लोगों का दिल जीत लिया है.
कैमरे को एकटक देखती रहीं राहा
सामने आए एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही रणबीर और आलिया लाडली राहा को लेकर एयरपोर्ट से बाहर निकले, दादी नीतू कपूर वहां अपनी पोती पर प्यार लुटाती नजर आईं. इस दौरान राहा रणबीर की गोद में चिपकीं दिखीं. इसके बाद राहा की नजरें वहां मौजूद कैमरों पर थम गईं और जब तक कार में नहीं बैठी वो कैमरे को एकटक देखती ही रही. वहीं इस दौरान रणबीर और आलिया भी कैजुअल लुक में काफी जच रहे थे.
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन की ये निशानी हमेशा अपने पास रखती हैं ऐश्वर्या, जो है सौभाग्य का प्रतिक
रणबीर-आलिया का वर्क फ्रंट
बात करें दोनों के वर्क फ्रंट की, तो रणबीर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रामायण' में लगे हुए हैं, जिसका निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं. इसके अलावा वह आलिया के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में भी काम कर रहे हैं. वहीं, आलिया 'लव एंड वॉर' के अलावा 'जिगरा' में भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह यशराज की स्पाई-थ्रिलर 'अल्फा' में भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- 'भुल भुलैया' से लेकर 'सिंघम अगेन' तक, बाॅक्स ऑफिस पर तबाही मचाने आ रही हैं ये फिल्में