हॉलीवुड की फेमस फिल्म ‘द लायन किंग’ ने ऑडियंस के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ी है. अब, इसी कहानी के पहले पार्ट की नई फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग’ ऑडियंस के बीच आने वाली है, और इसमें एक खास ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने फिल्म के तेलुगू वर्जन में मुफासा के किरदार के लिए अपनी दमदार आवाज दी है.
महेश बाबू ने दी मुफासा के किरदार को अपनी आवाज
महेश बाबू ने हाल ही में ट्रेलर का लॉन्च किया है, जिसमें उनकी आवाज ने फिल्म को और भी खास बना दिया है. उन्होंने इस बारे में अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "उस किरदार में एक नया डायमेंशन जुड़ गया है, जिसे हम जानते भी हैं और प्यार भी करते हैं. तेलुगू में मुफासा के किरदार की आवाज बनकर एक्साइटेड हूं. इस क्लासिक फिल्म का मैं बहुत बड़ा फैन हूं, तो ये मेरे लिए काफी स्पेशल है. उनके इस बयान से साफ है कि महेश बाबू ने मुफासा के किरदार में अपना दिल लगा दिया है.
हिंदी वर्जन में शाह रुख खान की आवाज
फिल्म के हिंदी वर्जन में शाह रुख खान ने मुफासा के किरदार के लिए डबिंग की है, जो कि एक और बड़ा आकर्षण है. इसके अलावा, फिल्म के अन्य प्रमुख किरदारों के लिए भी जाने-माने साउथ सिनेमा के कलाकारों ने अपनी आवाज दी है. ब्रह्मानंदम ने पुंबा के किरदार के लिए और अली ने टिमन के किरदार के लिए वॉइस ओवर किया है.
फैंस ने महेश बाबू की काफी सराहना की
फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस ने महेश बाबू की आवाज की काफी सराहना की है. एक फैन ने लिखा, "बॉलीवुड महेश बाबू को अफॉर्ड नहीं कर सकता क्योंकि वह हॉलीवुड के लिए एम कर चुके हैं." वहीं, एक अन्य ने महेश बाबू की आवाज सुनकर रौंगटे खड़े होने की बात की है.
20 दिसंबर को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज़ होगी
‘मुफासा: द लायन किंग’ 20 दिसंबर को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज़ होगी. इस फिल्म के जरिए दर्शक पुराने किरदारों को एक नए अंदाज में देख सकेंगे.