/newsnation/media/media_files/2025/05/08/eCZlTrA4pIJcPX5Lezex.jpg)
TRP List This Week
TRP List: हर हफ्ते फैंस को टीवी शो की टीआरपी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. दर्शक जानना चाहते हैं कि आखिर उनका पसंदीदा शो किस नंबर पर चल रहा है. ऐसे में इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. वहीं इस बार की टीआरपी लिस्ट में ज्यादा हेरफेर देखने को नहीं मिला है. तो आइए आपको बताते हैं इस बार कौन-से शोज टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं. वहीं किस शो ने नंबर 1 की पॉजिशन ली है.
इस शो ने अनुपमा को फिर पछाड़ा
आपको बता दें कि इस बार की टीआरपी लिस्ट में 'उड़ने की आशा' अभी भी नंबर वन बना हुआ है. जी हां, ये शो पिछले कई हफ्तों से लगातार दर्शकों को पसंद आ रहा है. यही वजह है कि ये शो लंबे वक्त से पहला नंबर पर है. वहीं इस लिस्ट में रुपाली गांगुली का शो अनुपमा दूसरे नंबर पर है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने की तरक्की
इसके अलावा, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' आ आ गया है. पिछले हफ्ते ये शो चौथे नंबर पर था, लेकिन इस बार इसने कुछ तरक्की की है. वहीं बता दें, लिस्ट में अब चौथे नंबर पर 'जादू तेरी नजर' आ गया है. ये शो पिछले हफ्ते छठे नंबर पर था. साथ ही, पांचवे नंबर पर 'मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर' है. इस शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है. पहले ये शो 3 नंबर पर था.
तारक मेहता शो की टीआरपी बढ़ी
वहीं छठे नंबर पर शो 'मंगल लक्ष्मी' है. इसके अलावा, सातवें नंबर पर 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' है. आठवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. इस बार लिस्ट में तारक मेहता शो की टीआरपी में इजाफा देखने को मिला है. ये शो पिछले हफ्ते 10वें नंबर पर था. वहीं नौवें नंबर पर 'झनक' है और दसवें नंबर पर 'लाफ्टर शेफ- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' आ गया है.
ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर पसंद नहीं आया?', शाहरुख खान की इस हरकत को देख भड़के फैंस, करने लगे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us