Advertisment

Surbhi Jyoti के हाथों में लगी पिया के नाम की मेहंदी, उत्तराखंड के जंगल में जमकर नाची एक्ट्रेस

Surbhi Jyoti Mehendi Pics: टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपनी मेहंदी की फोटोज शेयर कर दी है. फोटोज में सुरभि अपने होने वाले पति के साथ मेहंदी रचाते और खूब डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Surbhi Jyoti
Advertisment

Surbhi Jyoti Mehendi Pics: टीवी एक्ट्रेस  सुरभि ज्योति जल्द दुल्हन बनने वाली है. एक्ट्रेस  अपने लॉन्ग लाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ के शादी करने जा रही है. एक्ट्रेस ने आज सुबह ही  प्री-वेडिंग फोटोज शेयर की थी, वहीं अब उन्होंने अपनी मेहंदी की फोटोज भी शेयर कर दी है. फोटोज में सुरभि अपने होने वाले पति के साथ  मेहंदी रचाते और खूब डांस करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की खुशी उनके चेहरे से झलक रही हैं. इन खूबसूरत फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-'मेहंदी शगना दी.'

मैंचिंग आउटफिट में दिखा कपल

 सुरभि ज्योति ने अपने मेहंदी के फंक्शन के लिए होने वाले पति सुमित के साथ मैचिंग रंग के कपड़े पहने. दोनों ही ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आए. जहां सुरभि पटियाला सूट और गोल्ड ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत लग रही थी, एक्ट्रेस ने अपने बालों में परांदा भी लगाया.  वहीं सुमित सुरी भी मैचिंग ग्रीन कलर के कुर्ता-पजामा में हैंडसम लग रहे हैं. एक फोटो में सुमित दुल्हन सुरभि के मेहंदी लगे हाथों को निहारते हुए नजर आ रहे हैं. फंक्शन में सुरभि और सुमित खूब डांस करते हुए नजर आए. सुरभि अपनी फैमिली के साथ भी खूब धमाल मचाती दिखी.

ये भी पढ़ें- Surbhi Jyoti Wedding: दिए जलाकर सुरभि ज्योति ने शुरू की शादी की रस्में, जगमग हुआ जिम कार्बेट पार्क

surbhi jyoti Surbhi Jyoti Wedding Surbhi Jyoti mehendi sumit suri
Advertisment
Advertisment