Video: लॉकडाउन में जिस चूल्हे पर रतन राजपूत ने बनाया खाना, आखिर उसे क्यों तोड़ दिया
रतन राजपूत (Ratan Raajputh) अपने होमटाउन पटना पहुंच चुकी हैं और अपनी गांव वाली लाइफ को मिस कर रही हैं. हाल ही में रतन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने चूल्हे को तोड़ती नजर आ रही हैं
टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) भले ही काफी समय से किसी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी गांव वाली लाइफ दिखाकर अपने फैंस की लिस्ट और लंबी कर ली है. जी हां, रतन राजपूत (Ratan Raajputh) देश में हुए लॉकडाउन की वजह से बिहार के एक गांव में फंस गई थीं. रतन राजपूत (Ratan Raajputh) यहां अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए आई थीं. फिलहाल रतन राजपूत (Ratan Raajputh) अपने होमटाउन पटना पहुंच चुकी हैं और अपनी गांव वाली लाइफ को मिस कर रही हैं. हाल ही में रतन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने चूल्हे को तोड़ती नजर आ रही हैं.
रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने गांव में गैस खत्म हो जाने के बाद खुद से ही जुगाड़ का चूल्हा बनाया था. इस चूल्हे पर रतन खाने बनाते हुए फैंस के साथ वीडियो भी शेयर करती थीं. फिलहाल रतन पटना में हैं लेकिन उन्होंने गांव का अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो दिखा रही हैं कि कैसे उन्होंने अपना बनाया हुआ चूल्हा तोड़ा. वीडियो में रतन चूल्हे को तोड़ने के लिए खुर्पी लेकर आई थीं, लेकिन उन्हें उसकी जरूरत भी नहीं पड़ी और बड़ी ही आसानी से चूल्हा टूट गया. वीडियो में रतन कहती हैं कि बनाना कितना कठिन होता है और तोड़ना कितना आसान. देखें रतन का ये वीडियो...
रतन वीडियो में फैंस को ये भी बता रही हैं कि जब वो शूटिंग पर होती हैं और शूटिंग का आखिरी दिन आता है तब भी बहुत बुरा लगता है. रतन ने बताया कि वो 3 महीने से ज्यादा इस गांव में रहीं, जिसमें से 2 महीने वो काफी परेशान हुईं. बता दें कि इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस के साथ जुड़ी रहीं. उन्होंने अपनी लॉकडाउन स्टोरी भी लोगों के साथ शेयर की थी. वहीं अब रतन अपने घर पर हैं और उन्होंने खुद को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर लिया है. इस दौरान वो घर के सदस्यों से भी नहीं मिल रही हैं.