देश में हुए लॉकडाउन की वजह से पिछले करीब 2 महीने से बिहार के एक गांव में फंसी टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) से लोगों को ऐसे समय में रहने की सीख लेनी चाहिए. ऐसे समय में भी रतन राजपूत (Ratan Raajputh) बड़ी ही जिंदादिली के साथ अपनी जिंदगी को जी रही हैं. गांव में रहते हुए रतन राजपूत (Ratan Raajputh) को कई मुसीबतों का भी सामना करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी मुसीबत तो रतन राजपूत (Ratan Raajputh) के साथ तब खड़ी हुई जब उनका गैस सिलेंडर खत्म हो गया और आस-पास सब कुछ बंद होने के कारण वो गैस भी नहीं भरवा सकती थीं. ऐसे में रतन खाना पकाने खुद से ही चूल्हा बना लिया.
यह भी पढ़ें: Birthday: साधारण से किरदार में भी जान फूंक देने वाले विक्की कौशल का ऐसा रहा फिल्मी सफर
रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने अपने सोशल मीडिया से चूल्हा बनाते हुए वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रतन राजपूत (Ratan Raajputh) अपने घर के आंगन में ईंट और मिट्टी से चूल्हा बनाती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही रतन राजपूत ने सूखा ईंधन जैसे कि पेड़-पौधों की सूखी पत्तियां और लकड़ियां भी इकट्ठी कीं. आप भी रतन का ये वीडियो देखकर बड़ी ही आसानी से जुगाड़ वाला चूल्हा बनाना सीख सकते हैं. देखें ये वीडियो...
बता दें कि इससे पहले रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने अपने एक वीडियो में बताया था कि उनका गैस सिलेंडर खत्म हो गया है और अब उन्हें खाने बनाने के लिए नई जुगाड़ ढ़ूढनी पड़ेगी. इस वीडियो में टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) खुद से ही घर में पौंछा लगाते हुए भी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वो अपने आस-पास के माहौल के बारे में भी बता रही हैं. आप भी देखें ये वीडियो...
यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने जानें क्यों माधुरी दीक्षित से मांगी माफी
रतन ने चूल्हा बनाने के बाद उस पर खाना बनाते हुए भी कई वीडियो शेयर किये हैं. इस वीडियो में टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) दाल की दुलहन बनाती नजर आ रही हैं. इस डिश को बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए होगा रतन यह भी बता रही हैं. आप भी सीखें ये रेसिपी..
फेमस टीवी सीरियल 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में लाली का किरदार निभाकर फेमस हुईं रतन राजपूत (Ratan Raajputh) टीवी जगत की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं. रतन ने कई फेमस टेलीविजन सीरियल्स में काम किया है.
Source : News Nation Bureau