देश में इनदिनों बैन चाइनीज प्रोडक्ट्स (Ban Chinese Products) की मुहिम जोर पकड़े हुए है. सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह चाइनीज प्रोडक्ट्स को बैन (Ban Chinese Products) करने की मांग उठ रही है. इस मुहिम में अब टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) भी आगे आई हैं. बिहार की बेटी रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए चाइनीज प्रोडक्ट्स को न इस्तेमाल करने की लोगों से गुजारिश की है.
टीवी जगत की प्यारी बिटिया लाली यानी रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'चलो एक साथ आते हैं और चीनी वस्तुओं को बहिष्कार करने की प्रतिज्ञा करते हैं.' वीडियो रतन राजपूत (Ratan Raajputh) कहती हैं कि वो ये वीडियो किसी टिकटॉक vs यूट्यूब (TikTok vs Youtube) के लिए नहीं बल्कि भारत vs चाइना के लिए बना रही हूं. हमारे 20 जवान इस लड़ाई में शहीद हो चुके हैं. हम सब इस बात को जानते हैं लेकिन फिर भी हम टिकटॉक जैसी ऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं और हर दिन वीडियो बना रहे हैं. चाइनीज प्रोडक्टस खरीद रहे हैं. अब तो शर्म कर लो यार... वीडियो में देखें रतन राजपूत लोगों से क्या अपील कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने नेमप्लेट से नहीं हटाया सुशांत का नाम, दोस्त बोला- मौत से अंकिता ही बचा सकती थीं
वहीं इससे पहले रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने बॉलीवुड के राइजिंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन के बाद एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में रतन राजपूत अपनी फीलिंग बता रही हैं. इसके साथ ही रतन ये भी बता रही हैं कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड करने के बाद उनकी मां भी घबराई हुई हैं और उन्हें मुंबई जाने से मना कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
वीडियो शेयर करते हुए रतन ने लिखा, 'कुछ हादसे एक प्रकार का अविश्वास पैदा कर जाते हैं. खुद तो जैसे तैसे सम्भल जाता है इंसान ...पर अब परिवार का विश्वास कैसे जीता जाये? वो दुखी होकर कहते हैं... तुम लोग असल ज़िंदगी में भी Acting करते हो क्या? कुछ महीन और महत्वपूर्ण सवाल उठ खड़े हुए हैं! अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें.'
रतन राजपूत (Ratan Raajputh) भी बिहार से हैं जहां के सुशांत सिंह राजपूत थे. रतन, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से काफी दुखीं हैं. बता दें कि टीवी ऐक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) लॉकडाउन में बिहार के एक गांव में फंस गई थीं. उस गांव में करीब 3 महीने बिताने के बाद अब वो अपने घर पटना में हैं.
Source : News Nation Bureau