Advertisment

वेब सीरीज 'जीत की जिद' के नायक अमित साध ने दिया जवानों को यह खास संदेश

देश में आज 15 जनवरी को 'आर्मी डे' मनाया जा रहा है. इस मौके के लिए सीरीज के मुख्य नायक अमित साध (Amit Sadh) ने देश के वीर जवानों के लिए एक खास संदेश साझा किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
amit sadh

सेना दिवस पर अमित साध ने जवानों को दिया खास संदेश( Photo Credit : फोटो- @theamitsadh Instagarm)

Advertisment

जी5 पर अभी कुछ समय पहले मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर की जिंदगी से प्रेरित एक सीरीज 'जीत की जिद' की घोषणा की गई थी. यह सच्ची कहानी कारगिल युद्ध के इस वीर सपूत की दृढ़ इच्छाशक्ति, उनके विश्वास व जिंदगी की तमाम उतार-चढ़ाव पर आधारित है. देश में आज 15 जनवरी को 'आर्मी डे' मनाया जा रहा है. इस मौके के लिए सीरीज के मुख्य नायक अमित साध (Amit Sadh) ने देश के वीर जवानों के लिए एक खास संदेश साझा किया है. अभिनेता कहते हैं, 'शौर्य और कीर्ति की मिसाल हैं हमारे देश के हर जवान. वे हैं तो हम हैं और उनकी रखवाली से ही इस देश का हर एक नागरिक चैन की नींद सो पाता है. आर्मी डे के इस अवसर पर उन्हें मेरा सलाम और ढेर सारी शुभकामनाएं.'

यह भी पढ़ें: पानी पूरी खा रहीं सनी लियोन ने आखिर क्यों किया हेयर स्टाइलिस्ट पर अटैक? जानें यहां

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AMIT SADH (@theamitsadh)

जी5 ओरिजिनल 'जीत की जिद' का दमदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसने सबका दिल जीत लिया है. यह कारगिल युद्ध के नायक मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर की वास्तविक जीवन की कहानी का एक प्रमाण है, जिन्होंने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी, चाहे वह युद्ध हो या व्यक्तिगत जीवन.

यह भी देखें: हर स्टाइल में गजब लगती हैं जॉर्जिया एंड्रियानी

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AMIT SADH (@theamitsadh)

यह सीरीज मेजर दीपेंद्र सिंह के जीवन पर प्रकाश डालती है. एक सिपाही के जीवन को बेहद जोशीले एक्शन दृश्यों और सेना के विभिन्न अभियानों के साथ सीरीज में दर्शाया गया है, जैसा शायद ही पहले कभी दर्शकों ने देखा होगा. 'जीत की जिद' में अमित साध के अलावा अमृता पुरी और सुशांत सिंह भी शामिल होंगे. यह विशाल मंगलोरकर द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला द्वारा निर्मित है. इस शो के साथ शानदार फिल्म निर्माता बोनी कपूर अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. इसका प्रीमियर 22 जनवरी को जी5 पर किया जाएगा.

Source : IANS

Amit sadh army day
Advertisment
Advertisment
Advertisment