बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में कोरोना से जंग जीती है. खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लोकप्रिय क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के अगले सीजन की शूटिंग करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग में इस बात का खुलासा किया कि सभी सुरक्षा उपायों के साथ वह 'केबीसी' की शूटिंग की तैयारियों में जुटे हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा, ''केबीसी' के प्रोमो की शूटिंग शुरू करने के लिए काफी सारी तैयारियां की गई हैं और अधिकतम सुरक्षा उपायों के साथ इसे कैसे किया जाना है इसके लिए 'केबीसी' के अपने खुद के प्रोटोकॉल हैं. जिंदगी पहले की तरह तो अब नहीं होगी..शायद..महामारी के इस दौर में हमें ऐसे ही रहना है.'
मुद्दे पर अपनी सफाई देते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग में लिखा था, 'हां मैंने काम किया है.इससे परेशानी है, तो इसे अपने तक ही सीमित रखें.लॉकडाउन की इस परिस्थिति में यहां कुछ कहने की कोशिश न करें.जितना संभव हो सके, पर्याप्त मात्रा में सावधानियां बरती गईं.दो दिन के काम को एक ही दिन में निबटा लिया गया.शाम के छह बजे काम शुरू किया गया है और कुछ ही देर में खत्म कर लिया गया है.'
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन 11 जुलाई को नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे. अमिताभ अस्पताल में भी सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस के साथ जुड़े रहे और फैंस को अपनी तबीयत की जानकारी देते रहे थे. अमिताभ की फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साख थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' (Chehre) में नजर आएंगे. इसके साथ ही बीते दिनों उनकी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' ओटीटी पर रिलीज हुई थी.