Khatron Ke khiladi Hosts: 'फियर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी' कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक है . शो के हर सीजन में रोहित शेट्टी की दमदार एक्टिंग और कंटेस्टेंट्स का बेबाक अंदाज देखने को मिलता है. खतरों के खिलाड़ी का 14वां सीजन जल्द ही टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला है. यह सीज़न रोमानिया में प्रसारित हो रहा है. हम सभी काफी समय से रोहित शेट्टी को इस शो को होस्ट करते हुए देख रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो में कई सेलेब्स ने बतौर कंटेस्टेंट अपनी भूमिका निभाई है और कई स्टार्स ने इस शो को होस्ट करने में अपनी भूमिका निभाई है.आज इस आर्टिकल में हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बतौर एंकर इस शो को होस्ट कर चुके हैं.
'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 14 की शूटिंग की शुरूआत हो गई है. इसके साथ ही इसका पहला प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है. इस बार इस शो में टीवी के कई पॉपुलर चेहरे अपनी जान जोखिम में डालते नजर आएंगे, जिसमें गशमीर महाजनी, निमृत कौर अहलूवालिया, सुमोना चक्रवर्ती, करणवीर मेहरा, शालीन भनोट, आसिम रियाज जैसे कई कलाकार शामिल हैं. शो का प्रोमो सामने आते ही लोगों ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करना शुरू कर दिया.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
ये बॉलीवुड सितारे भी कर चुके हैं 'खतरों के खिलाड़ी' का होस्ट
कलर्स टीवी के मोस्ट अवेटेड शो में से एक शो 'खतरों के खिलाड़ी' को कई सुपरस्टार्स ने होस्ट किया है. इस लिस्ट में अभिनेता और अभिनेत्री दोनों शामिल हैं.
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 7 को होस्ट कर चुके हैं.
अक्षय कुमार
खतरों के खिलाड़ी' के पहले दूसरे और चौथे सीजन को अक्षय कुमार ने होस्ट किया था.
प्रियंका चोपड़ा
खतरों के खिलाड़ी के तीसरे सीजन को बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा कर चुकीं हैं
रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी लंबे समय से खतरों की खिलाड़ी शो को होस्ट कर रहे हैं. रोहित शेट्टी ने पांचवें सीजन से इस शो को होस्ट करने की शुरूआत की थी. इसके बाद से वह लगातार अपनी दमदार एक्टिंग से शो में जान डाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों की बढ़ाई गई सुरक्षा, आतंकी हमलों के बाद लिया फैसला
Source : News Nation Bureau