Advertisment

TVF सीईओ पद से अरुणाभ कुमार का इस्तीफा, यौऩ शोषण का लगा था आरोप

यौन शोषण के कई आरोपों के तीन महीने बाद द वायरल फीवर (टीवीएफ) के सीईओ अरुणाभ कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
TVF सीईओ पद से अरुणाभ कुमार का इस्तीफा, यौऩ शोषण का लगा था आरोप

अरुणाभ कुमार (फाइल फोटो)

Advertisment

यौन शोषण के कई आरोपों के तीन महीने बाद द वायरल फीवर (टीवीएफ) के सीईओ अरुणाभ कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। टीवीएफ ने शुक्रवार को इस बारे में अधिकारिक रूप से घोषणा की। अरुणाभ की जगह अब टीवीएफ की सीओओ धवल गुसाईं लेंगे। अरुणाभ कंपनी के साथ बतौर मेंटर जुड़े रहेंगे।

अरुणाभ ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस्तीफे की जानकारी देते हुए अपने पार्टनर्स और फॉलोवर्स के लिए एक लम्बा चौड़ा लेटर भी लिखा है। उन्होंने लिखा,' पिछले तीन महीनों में काफी कुछ हुआ जिसने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से तोड़ दिया। मुझे भरोसा है कि सच निकलकर सामने आएगा।' 

अरुणाभ के खिलाफ दो यौन शोषण के मामले दर्ज हैं। फिलहाल अरुणाभ बेल पर बाहर है। एक मामले में चार्जशीट भी दायर कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: एकता कपूर के सीरियल से वापसी कर रही हैं नीना गुप्ता, लिखी वेब सीरीज की कहानी

गौरतलब है कि अरुणाभ पर टीवीएफ में काम करने वाली पूर्व महिला ने पहली FIR दर्ज कराई थी। महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया कि कंपनी में काम करते हुए सिर्फ उसे 21 दिन ही हुए थे और इसी दौरान अरुणाभ ने ऑफिस में उसके साथ छेड़छाड़ की। एक अन्य स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस ने भी अरुणाभ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। एक्ट्रेस की शिकायत थी कि वरसोवा ऑफिस में इंटरव्यू के लिए बुलाकर उनके साथ केबिन में छेड़छाड़ की।

इसे भी पढ़ें: चीन के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार बाहुबली, क्या दंगल को देगी टक्कर?

Source : News Nation Bureau

TVF arunabh kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment