Bigg Boss के Ex कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने कहा- महिलाओं की समानता को लेकर भारत में अपनाए जाते हैं दोहरे मापदंड

बता दें कि विकास गुप्ता हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 में नजर आएं, जहां उन्होंने खतरनाक स्टंट्स किए.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss के Ex कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने कहा- महिलाओं की समानता को लेकर भारत में अपनाए जाते हैं दोहरे मापदंड

विकास गुप्ता (फाइल फोटो)

Advertisment

टेलीविजन प्रोड्यूसर और होस्ट विकास गुप्ता का कहना है कि जब बात महिलाओं के साथ समानता से व्यवहार करने की आती है, तब भारत में दोहरे मानक अपनाए जाते हैं. रिएलिटी टेलीविजन शो में 'बिग बॉस 11' में दिखाई दे चुके गुप्ता मीडिया से मुखातिब हुए.

विकास गुप्ता ने कहा, 'मेरा दृढ़ता से मानना है कि भारत एक दोगला (दोहरे मानक वाला) देश है. हम अपने देश को भारत माता कहकर संबोधित करते हैं, लेकिन जब बात महिलाओं को सुविधाएं देने की आती है, उन्हें वास्तव में उनका हक देने की आती है तो यहां कुछ भी नहीं है. कुछ खास करने की जरूरत नहीं है..महिलाओं के लिए केवल समानता ही बहुत सुधारात्मक है.'

ये भी पढ़ें: Makar Sankranti 2019: TV एक्टर शरद मल्होत्रा ने गरीब बच्चों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान, यूं सेलिब्रेट किया त्योहार

अपने खुद के घर में लैंगिक असमानता का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, 'कहीं और नहीं, मेरे खुद के घर में भी ऐसे मुद्दे हैं. मुझे याद है कि मेरी बहन का जन्मदिन तब तक नहीं मनाया गया, जब वह 10 साल की नहीं हो गई. उसके बाद मैंने अपने जेब खर्च से पैसा बचाने का फैसला किया और उसका जन्मदिन मनाना शुरू किया. इसकी शुरुआत बहुत छोटी-छोटी चीजों से होती है.'

उन्होंने कहा, 'मुझे यह भी याद है कि मेरी बहन अक्सर बहुत जोर से हंसा करती थी, लेकिन मेरी दादी कहती थीं कि लड़कियों को जोर-जोर से नहीं हंसना चाहिए, मैंने तब भी सवाल किया था. लेकिन, मुझे लगता है कि हम बदल रहे हैं.'

गुप्ता ने कहा कि लड़कों को अपनी बहनों व माताओं के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए. उन्होंने कहा, 'लड़के होने के नाते हम अपने घरों और माहौल को बदल सकते हैं, हम देश को धीरे-धीरे बदल सकते हैं, जो कि बहुत जरूरी है.'

ये भी पढ़ें: 'उरी' की कास्टिंग पर बोले डायरेक्टर आदित्य धर, 'विक्की कौशल को लेना एक जोखिम था...'

बता दें कि विकास गुप्ता हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 में नजर आएं, जहां उन्होंने खतरनाक स्टंट्स किए.

Source : IANS

vikas gupta bigg boss 11
Advertisment
Advertisment
Advertisment