'बिग बॉस सीजन 11' में मास्टरमाइंड का टैग हासिल करने वाले विकास गुप्ता TED टॉक्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।
विकास ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, '8 फरवरी को TED टॉक्स में बोलने जा रहा हूं। अभी तक सोचा नहीं है कि वहां क्या बोलूंगा, लेकिन जिसमें मेरा विश्वास है, सिर्फ वो ही कहूंगा। यह भी जानना चाहूंगा कि आप मेरे अनुभव के बारे में क्या सोचते हैं।'
बिग बॉस 11 में सेकंड रनरअप रहे विकास TED टॉक्स में हिस्सा लेने के लिए मुंबई में सरदार पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पहुंचेगे।
ये भी पढ़ें: सलमान खान की सबसे महंगी फिल्म 'भारत' ईद पर होगी रिलीज़
गौरतलब है कि विकास ने एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बतौर विजुअल आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। कम उम्र में मेहनत कर वह जल्द ही प्रोड्यूसर और राइटर बन गए। अब वह द लॉस्ट ब्वॉय प्रोडक्शन नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं।
खबरों की मानें तो MTV को हेड करने वाले वह सबसे कम उम्र के शख्स हैं। वह तब चर्चा में आए थे, जब 'भाभीजी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभा रहीं शिल्पा शिंदे के साथ उनका विवाद हुआ था।
हालांकि बिग बॉस में दोनों के बीच झगड़ा खत्म हो गया और घर से बाहर आकर दोनों कई बार मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: यात्रा की योजना खुद बनाना पसंद करते हैं 62 फीसदी भारतीय
Source : News Nation Bureau