Advertisment

Bigg Boss 11: शिल्पा ने चुराए विकास के पैसे, लग्जरी बजट टास्क में फिर भिड़े घरवाले

बिग बॉस के लग्जरी बजट टास्क में शिल्पा शिंदे ने चुराए विकास गुप्ता के पैसे, घरवालों के बीच फिर हुई तकरार

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: शिल्पा ने चुराए विकास के पैसे, लग्जरी बजट टास्क में फिर भिड़े घरवाले

बिग बॉस: लक्ज़री बजट टास्क में शिल्पा-विकास की तकरार

Advertisment

बिग बॉस के घर में लग्जरी बजट टास्क के दौरान एक बार फिर घरवाले आपस में उलझते नजर आएंगे। इस बार घर के सदस्यों को बिग बॉस कुशन फैक्ट्री टास्क देंगे, जिसमे विकास और शिल्पा दो विरोधी बिजनेसमैन की भूमिका में होंगे।

बाकि के घरवाले फ्रीलांसर होंगे और कुशन बनाने वाले कर्मचारी होंगे जो किसी भी बिजनेसमैन के लिए कार्य कर सकते हैं। बिग बॉस कुशन बनाने का ऑर्डर देंगे और घर के सदस्यों को उन्हें समय-समय पर पूरा करना होगा।

कुशन बनाने को लेकर शिल्पा और विकास घर सदस्यों को कन्विंस करते नजर आएंगे। शिल्पा पैसों के मामले में कंजूसी करती हैं और विकास घर वालों को कुशन बनाने के अच्छे पैसे देने की बात करते दिखेंगे।

टास्क के दौरान हिना खान और शिल्पा शिंदे मिलकर खेलेंगे।और चालाकी से शिल्पा विकास की पैसों वाली तिजोरी से पैसे निकाल लेंगी। इसके बाद घर में हंगामा होना तय है।

इस पर विकास उखड़ जाएंगे और वे कहेंगे कि यह गलत है। इस तरह टास्क नहीं किया जा सकता। इस तरह बिग बॉस के घर में एक बार फिर टास्क को भूलकर सब एक दूसरे से लड़ते झगड़ते नजर आएंगे।

Bigg Boss 11: बिग बॉस ने प्रियांक शर्मा को लगाई फटकार, ढिंचैक पूजा को इस घरवाले से हुआ प्यार

Source : News Nation Bureau

Shilpa Shinde bigg boss 11 Fight between shilpa Vikas vikas gupta luxury budget task
Advertisment
Advertisment
Advertisment