सलमान खान (Salman khan) के शो 'बिग बॉस' का दर्शक हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं, जब से 'बिग बॉस' (Bigg boss OTT 2) ओटीटी का पहला प्रोमो रिलीज हुआ है, तब से फैंस रियलिटी शो शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि 17 जून 2023 से ये जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर स्ट्रीम होगा और बिग बॉस ओटीटी बिल्कुल फ्री होगा. वीडियो की शुरुआत में सलमान कैमरे को फेस करते हुए कहते हैं, “इस बार इतनी लगेगी कि आपकी मदद लगेगी.''
वीडियो में हमें शो के होस्ट को कुछ अन्य डांसर्स के साथ 'बिग बॉस ओटीटी एंथम' पर नाचते हुए देखने को मिलता है. सलमान खान ने प्रोमो के लिए खुद को सिल्वर जैकेट में कैरी किया है. भाईजान का ये लुक उनपर खूब जच रहा है, जबकि अन्य डांसर्स को ब्लैक आउटफिट में देखे जा सकते हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म JioCinema के आधिकारिक हैंडल ने टीज़र को कैप्शन के साथ शेयर किया "सबका पसंदीदा सलमान खान भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो, बिग बॉस को ओटीटी पर वापस लाने के लिए तैयार है! और इस बार, लगाएंगे भी आप और बचाएंगे भी आप.'' अंत में बताया गया है ये शो 17 जून से जियो सिनेमा पर प्रीमियर होगा.
जानें इस बार कौन होगा होस्ट?
सलमान खान (Salman khan) इस साल पहली बार बिग बॉस ओटीटी होस्ट करेंगे. फिल्म निर्माता करण जौहर बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन के होस्ट थे, जो 2021 में ऑनलाइन स्ट्रीम हुआ था. बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट की आधिकारिक लिस्ट अभी सामने नहीं आई है. हालांकि, शो के कंटेस्टेंट के तौर पर कुछ नाम सामने आए हैं, जो इसका हिस्सा बन सकते हैं. इनमें उदित नारायण के बेटे और सिंगर आदित्य नारायण और मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे का नाम शामिल हैं. पूनम पिछले साल कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में भी नजर आई थीं. टीवी एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा और पूजा गौर भी बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा ले सकती हैं.
Source : News Nation Bureau