'बिग बॉस' तमिल को होस्ट कर रहे साउथ सुपरस्टार कमल हासन एक बार फिर विवादों की सुर्खियों में छाये हुए है। कमल हासन के खिलाफ चेन्नई की एक अदालत में आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया गया है।
उन पर आरोप है की 14 जुलाई को प्रसारित हुए शो के एक एपिसोड में 'इसाई वेल्लालर' नाम के विशेष समुदाय को अपमानित किया।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में कमल हासन के खिलाफ शिकायत दाखिल करवाई गई है और न्यायाधीश ने इस मामले की सुनवाई के लिए एक सितंबर की तारीख तय की है।
इसई वेल्लालर समुदाय संगीत उपकरण नादस्वरम को भगवान की तरह मानता है। समुदाय के अध्यक्ष के आर कुहेश ने कहा कि शो के एक एपिसोड में अभिनेता शक्ति को इस संगीत यंत्र को लापरवाही से उठाते हुए दिखाया गया।
और पढ़ें: 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' के स्पेशल एपिसोड के लिए मीका सिंह ने ली इतनी मोटी रकम
विजय टीवी पर प्रसारित हो रहे इस शो में उपकरण को डिनर टेबल पर भी रखा हुआ दिखाया गया था। कमल हासन ने फिलहाल इस मामले पर कोई माफ़ी नहीं मांगी है।
याचिकाकर्ता का आरोप है कि शो मेकर्स-निर्माता, कमल हासन अच्छी तरह जानते है कि नादस्वरम का अपमान करने से समुदाय की भावनाएं आहत होंगी।
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि दर्शकों को आकर्षित करने के मकसद से इंटरनेशनल लेवल पर अपमान किया गया। ऐसा करने पर मुकदमा चलना चाहिए और सजा भी मिलनी चाहिए।
और पढ़ें: अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के आगे फीका पड़ा 'बरेली की बर्फी' का स्वाद, जानें कलेक्शन
Source : News Nation Bureau