Advertisment

कभी किताबों के बगैर घर से कदम भी बाहर नहीं रखती थीं समता

अभिनेत्री समता सागर को किताबों (Books) से बेहद प्यार है. उनका कहना है कि जब वह किताबें पढ़ती हैं तो उन्हें शांति महसूस होती है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Samta Sagar

घर पर एक छोटी सी लाइब्रेरी बनाने की सलाह.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

अभिनेत्री समता सागर को किताबों (Books) से बेहद प्यार है. उनका कहना है कि जब वह किताबें पढ़ती हैं तो उन्हें शांति महसूस होती है. अभिनेत्री ने 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर पुस्तकों के लिए प्रति अपने प्यार को उजागर किया. समता (Samta Sagar) वर्तमान में एक अभिनेत्री और लेखक के रूप में टीवी शो 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Corona Lockdown का तमन्ना भाटिया ने कुछ यूं बयां किया दर्द भरा दर्शन...

बगैर किताब लिए घर नहीं छोड़ा
उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि मेरे जीवन में एक समय था, जब मैं अपने हाथों में एक किताब लिए बिना अपने घर के बाहर पैर नहीं रखती थी. जब मैं किताबें पढ़ती हूं तो मुझे शांति महसूस होती है. यह मुझे एक अलग दुनिया में ले जाती है.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरे बचपन के दौरान प्रेमचंद और शरत चंद्र की कहानियां देश के हर घर का हिस्सा थीं. वह संस्कृति आज कहीं गुम है.'

यह भी पढ़ेंः आलिया भट्ट का यह अवतार चौंका देगा उनके प्रशंसकों को, आखिर कहां से ली प्रेरणा

घर पर बनाएं छोटी लाइब्रेरी
उन्होंने युवा पीढ़ी को 'प्रेमचंद, निर्मल वर्मा, एंटन चेखव और इसी तरह की लीग से जुड़े लेखकों' की कहानियां पढ़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा, 'उनकी कोई भी किताब उठा लो, प्रत्येक कहानी अपनी ओर आकर्षित करती है, यह आपको जीवन के प्रति एक अलग दृष्टिकोण प्रदान करेगी. माता-पिता को अपने बच्चों को अधिक किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. आप घर पर एक छोटी सी लाइब्रेरी बना सकते हैं. किताबों को प्रदर्शित करना पढ़ने की आदत को बढ़ाने में एक लंबी भूमिका निभा सकती है.'

HIGHLIGHTS

  • अभिनेत्री समता सागर को किताबों से बेहद प्यार है.
  • बगैर किताब कभी घर से बाहर नहीं निकलती थीं.
  • घर पर एक छोटी सी लाइब्रेरी बनाने की सलाह.
Corona Lockdown books Samta Sagar Television Actress
Advertisment
Advertisment