मशहूर टीवी क्राइम शो 'क्राइम पेट्रोल' में इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आने वाले टीवी कलाकार कमलेश पांडे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कमलेश जबलपुर के संजीवनी नगर में अपने एक रिश्तेदार अंजनी चतुर्वेदी के घर आये थे। कमलेश रिश्ते में अंजनी के साढ़ू थे। जब वह घर में आये तब वह नशे की हालत में थे। कमलेश ने पहले हवा में फायर किया, उसके बाद खुद को गोली मार ली। रिश्तेदार आनन-फानन में उसे कार से मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार घटना के पीछे साढ़ू की बेटी की शादी उनसे बिना पूछे तय किए जाने से नाराजगी की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि कमलेश शराब के नशे में अपने साढू के घर पहुंचे और जमकर हंगामा किया और गोली मार ली। इस हरकत के बाद परिवार के लोग घबरा गए और पुलिस तथा एंबुलेंस को फौरन इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और कमलेश दम तोड़ चुके थे।
कई सीरियलों में किया था काम
कमलेश पांडे क्राइम पेट्रोल के अलावा दीया और बाती, ये हैं मोहब्बतें, साथी साथ निभाना, मेरे अंगने में, सुहानी सी एक लड़की और मराठी सीरियल में भी नजर आ चुके थे। कमलेश के घर पर उनकी पत्नी के अलावा 15 साल की बेटी और 12 साल बेटा है।
Source : News Nation Bureau