'दीया और बाती हम' में सूरज राठी का किरदार निभाने वाले अनस राशिद ने सोमवार को अपने से 14 साल छोटी हिना संग सगाई कर ली है। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस फोटो में हिना पीले और सफेद रंग के लहंगे में दिखाई दी और अनस डिजाइनर सूट में नजर आ रहें है। पंजाब के मलेरकोट की रहने वाली हिना पिछले 6 सालों से चंडीगढ़ में रह रही हैं। वह इमिग्रेशन सेक्टर में काम करती हैं। सगाई भी मेलरकोट में ही हुई है।
इसे भी पढ़ें: हनुमान द दमदार' में अपनी आवाज देंगे सलमान खान, 19 मई को रिलीज होगी एनिमेशन फिल्म
⚘⚘
A post shared by Anas Rashid (@anasrashid2016) on Apr 10, 2017 at 6:15am PDT
बता दें कि अनस और हिना की अरेंज मैरिज हो रही है। अनस की मां ने हिना को उनके लिए चुना है। अनस हमेशा से एक सिम्पल लड़की से शादी करना चाहते थे और हिना बिल्कुल वैसी ही है।
इसे भी पढ़ें: सलमान खान ने अपनी ऑटोबायोग्राफी को लेकर किया ये खुलासा
अनस ने बताया कि उन्होंने हिना की तस्वीर तब तक नहीं देखी जब तक उनकी मां ने हिना को अप्रूव नहीं कर दिया। लोग मुझे पुराने ख्यालों का सोचेंगे मगर वह मुझे बहुत अच्छे से जानती है और मैं बहुत खुश हूं। अनस ने एक सप्ताह पहले ही हिना से बात करना शुरू किया है।
इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने शुरू किया 'लिव-लव-लाफ' फाउंडेशन, मानसिक रोगियों के लिए दी ये सलाह
अनस ने बताया कि हिना 'दीया और बाती हम' की बहुत बड़ी फैन है । उनका पूरा परिवार सूरज के किरदार को बेहद पसंद करते है।
Source : News Nation Bureau