Advertisment

महाभारत के अर्जुन-कृष्ण और द्रौपदी आजकल क्‍या कर रहे, आपको पता है?

'महाभारत' (Mahabharat) में काम करने वाले 'कृष्ण' नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) हों या 'द्रौपदी' का किरदार निभाने वालीं रूपा गांगुली सभी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
mahabharat

जानें कहां हैं महाभारत के एक्टर्स( Photo Credit : फोटो- @mahabharat1988 Instagarm)

Advertisment

देश में फैल रही महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन में दूरदर्शन की तो चांदी ही हो गई है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि टीआरपी (TRP) की रेस में ये चैनल कई रिकॉर्ड तोड़ रहा है. लॉकडाउन की वजह से री-टेलीकास्ट हुए रामायण और महाभारत को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. 'महाभारत' (Mahabharat) की वापसी से इस सीरियल में काम करने वाले कलाकारों की भी काफी चर्चा हो रही है. इस शो में काम करने वाले 'कृष्ण' नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) हों या 'द्रौपदी' का किरदार निभाने वालीं  रूपा गांगुली सभी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि 'महाभारत' (Mahabharat) से आपके फेवरेट किरदार आजकल क्या कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रवीना टंडन ने मेडिकल टीम पर हमले रोकने के लिए शुरू किया अभियान, कहा- अफवाहों को फैलने...

'कृष्ण' का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj)

बीआर चोपड़ा की महाभारत में नितीश भारद्वाज को आज इतने सालों बाद भी लोग याद करते हैं. 90 के दशक में कैलेंडर की तस्वीर में भी भगवान कृष्ण की तस्वीर की जगह नीतीश की तस्वीर नजर आती थी. नितीश भारद्वाज आज भी एक्टिंग करते हैं और कई फिल्मों में नजर भी आ चुके हैं.

'द्रौपदी' का किरदार निभाने वालीं रूपा गांगुली (Roopa Ganguly)

View this post on Instagram

* Draupadi's Swayamvar * Episodes 34 and 35: After escaping the flames of the wax house in Varnavat, the Pandavas journey as brahmins to the Kingdom of Panchal to witness Princess Draupadi's opulent Swayamvar. King Drupad has set the tricky challenge of lifting and stringing a special bow, and using it to pierce the eye of a revolving golden fish only by beholding its reflection in water. Of course, it is incognito Arjun who manages the feat! Images: (1) Draupadi ready and waiting with her garland (2) Arjun catches the eye of Krishna before paying his respects from afar (3) Krishna smiles at Arjun knowingly (4/5) Arjun in deep concentration during the archery challenge (6) Arjun asks Draupadi if she is happy to accept him as her husband (7) Draupadi accepts Arjun by garlanding him (8) Arjun gets ready to protect his new partner as a ruckus ensues (9) Balram and Krishna look on before diffusing the situation (10) Along with Draupadi, the Pandavas return to Kunti only to find themselves in a preordained predicament. @arjunferoz @nitishbharadwaj.krishna #mahabharat #mahabharata #brchoprasmahabharat #brchopra #krishna #acting #epic #cast #crew #tv #series #serial #knowledge #dharma #swayamvar #archery #draupadi #arjun #krishna #panchali #balram #pandava #kunti

A post shared by B. R. Chopra's Mahabharat 1988 (@mahabharat1988) on

इस एतिहासिक शो में 'द्रौपदी' का किरदार अभिनेत्री रूपा गागुंली ने निभाया था. रूपा हिंदी के अलावा कई बंगाली सिनेमा की फिल्मों और नाटकों में नजर आ चुकी हैं. इन दिनों रूपा गांगुली बीजेपी पार्टी की तरफ से राजनीति में हैं.

यह भी पढ़ें: टीवी जगत की इस फेमस एक्ट्रेस पर लगा लॉकडाउन नियम तोड़ने का आरोप, मामला दर्ज

'अर्जुन' का किरदार निभाने वाले फिरोज खान (Feroz Khan)

फिरोज खान इसके शो के बाद कई फिल्मों में भी नजर आए और आज भी सिनेमा जगत में सक्रीय हैं.

'युधिष्ठिर' का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान

गजेंद्र चौहान ने 500 से ज्यादा टीवी सीरियल्स और करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही गजेंद्र चौहान FTII के चेयरमैन भी रह चुके हैं

'दुर्योधन' - पुनीत इस्सर

पुनीत इस्सर (Puneet Issar) विलेन के तौर पर फिल्म जगत में मशहूर थे क्योंकि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पुनीत के घूसे की वजह से अमिताभ बच्चन को कई महीने अस्पताल में गुजारने पड़े थे. पुनीत इस्सर कई फिल्मों में भी नजर आए हैं.

'कर्ण' का किरदार निभाने वाले पंकज धीर

पंकज धीर इस शो के बाद कई फिल्मों और धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं लेकिन उन्हें कर्ण जैसी सफलता कभी नहीं मिली.

'भीष्म पितामह'- मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna)

इस शो के अलावा लोग उन्हें शक्तिमान के रूप में भी जानते हैं. मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के ये दोनों ही शो आज के समय में भी लोगों को यादा हैं. फिलहाल मुकेश खन्ना लोगों को एक्टिंग सिखाते हैं.

अब बात इस शो में 'गंधारी' का किरदार निभाने वालीं रेनुका इसरानी की. रेनुका इसरानी इस शो के बाद कई टीवी सीरयल और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इन दिनों भी वो एक्टिंग में एक्टिव हैं. ये थे महाभारत के वो किरदार जिनके बारे में सभी जानना चाहते हैं. 'महाभारत' (Mahabharat) में निभाए गए पात्र भारत के हर घर का हिस्सा बन गए थे.

Source : News Nation Bureau

mahabharat Doordarshan
Advertisment
Advertisment