Advertisment

'रामायण' के सुग्रीव का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर राम और लक्ष्मण ने दी श्रद्धांजलि

'रामायण' (Ramayan) में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) ने श्याम सुंदर (Shyam Sundar) के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Shyam sundar

रामायण के सुग्रीव श्याम सुंदर का निधन( Photo Credit : फोटो- @ramanandsagarramayan Instagarm)

Advertisment

भारत में हुए 21 दिन के लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन पर दोबारा शुरू हुआ रामानंद सागर (Ramanand Sagar) का मशहूर पौराणिक सीरियल 'रामायण' (Ramayan) में सुग्रीव और बाली की भूमिका निभाने वाले श्याम सुंदर (Shyam Sundar) का निधन हो गया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले श्याम सुंदर को कैंसर था. 'रामायण' (Ramayan) में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) ने श्याम सुंदर (Shyam Sundar) के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है.

अरुण गोविल (Arun Govil) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'रामानंद सागर की 'रामायण' में सुग्रीव की भूमिका निभाने वाले श्री श्याम सुंदर के निधन के बारे में जान कर दुख हुआ. बहुत ही उम्दा और सज्जन व्यक्ति थे. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन में सप्लाई करने वालों के लिए शेयर किया Video, कहा- सलाम करते हैं...

वहीं 'रामायण' (Ramayan) में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने ट्वीट कर लिखा, 'हमारे सह-कलाकार जिन्होंने रामायण में बाली और सुग्रीव की भूमिका निभाई थी, उनके अचानक हुए निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. ईश्वर उनके परिवार को दुख के समय में संभलने की शक्ति दे और उनकी आत्मा को शांति दे.'

यह भी पढ़ें: PHOTO: लॉकडाउन की वजह से जन्मदिन के दिन भी परिवार से दूर हैं जया बच्चन, अभिषेक-श्वेता ने लिखा इमोशनल पोस्ट

सोशल मीडिया पर लोग श्याम सुंदर (Shyam Sundar) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. श्याम सुंदर (Shyam Sundar) ने अभिनय की दुनिया में कदम रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayan) से ही रखा था. बता दें कि लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन पर दोबारा शुरू हुए 'रामायण' (Ramayan) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. तीन दशक पुराने शो 'रामायण' (Ramayan) ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा रेटिंग अपने नाम की है. रामायण साल 2015 से लेकर अब तक जनरल एंटरटेनमेंट कैटगरी के मामले में यह बेस्ट सीरियल बन चुका है. इस शो को देखने के लिए 90 के दशक में लोग टीवी के सामने बैठ जाते थे और सड़के एवं गलियां सुनसान हो जाती थी.

Source : News Nation Bureau

Ramayan Arun Govil Sugriv Shyam Sundar
Advertisment
Advertisment
Advertisment