Faisal Khan Car: पापा थे ऑटो ड्राइवर, एक्टर बेटे ने मर्सिडीज कार खरीद पूरा किया सपना

डांसर, एक्टर, कोरियोग्राफर मल्टीटैलेंटेड फैजल खान ने अपना सालों पुराना सपना सच कर लिया है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Faisal Khan

फैजल खान( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

डांसर, एक्टर, कोरियोग्राफर मल्टीटैलेंटेड फैजल खान ने अपना सालों पुराना सपना सच कर लिया है. अपने इस सपने को सच कर दिखाने के लिए उन्होंने सालों मेहनत की और जब इस मुकाम पर पहुंचे हैं तो उनके फैन्स भी खुशी से फूले नहीं समा रहे. फैजल ने हमेशा से एक मर्सिडीज गाड़ी खरीदने का सपना देखा था और फाइनली उनका यह सपना पूरा हो गया है. आखिरकार उन्होंने खुद को और अपने परिवार को वो दिन दिखा ही दिया जिसका उन्हें सालों से इंतजार था. 

फैजल ने अपनी नई गाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसे देखकर उनके फैन्स इमोशनल हो गए. वीडियो में आप देखेंगे कि फैजल के पिता एक ऑटो चलाते दिख रहे हैं और पीछे उनका मां बैठी हुई हैं. इतने में फैजल अपनी मर्सिडीज से वहां आते हैं और दोनों को अपनी आलीशान गाड़ी में बैठाते हैं इस सपने को पूरा करने के लिए अल्लाह का शुक्रिया करते हैं.

पेशे से ऑटो ड्राइवर थे फैजल के पिता

फैजल एक डांस रियलिटी शो से उभरे सितारे हैं. वह  झलक दिखला जा-8, डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर सीजन-2, डांस के सुपरकिड्स, डीआईडी डांस का टशन जैसे रियलिटी शो के विनर रहे हैं. डांस के मैदान में बतौर प्रोफेशनल उनकी शुरुआत महज 15 साल की उम्र में हुई थी. इसके बाद वह 'भारत के वीरपुत्र: महाराणा प्रताप' में बतौर एक्टर नजर आए. साल 2022 में उनका शो 'धर्म योद्धा गरुण' आया. 

उनकी ट्रेनिंग की बात करें तो फैजल ने कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली थी. पिता ऑटो ड्राइवर थे...घर के आर्थिक हालात इतने मजबूत नहीं थे सो सीखने के इतने मौके नहीं मिल पाए लेकिन फैजल कभी मेहनत से घबराए नहीं...आज उन्हें ऐसी सफलता पाता देख हर कोई उनसे प्रेरणा लेता है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Faisal Khan (@faisalkhan30)

गाड़ी को लेकर क्या बोले फैजल ?

अपनी लग्जरी कार को लेकर फैजल ने कहा, मैं बहुत खुश हूं. मैं लंबे समय से इस कार को खरीदना चाहता था और अब जब ये सपना पूरा हुआ तो यकीन नहीं हो रहा. यह सपना उस वक्त नामुमकिन लग रहा था लेकिन मैं कड़ी मेहनत करना चाहता था और इसे बड़ा बनाना चाहता था. मैं अपने माता-पिता को सुख-सुविधा देना चाहता था. आज मैं अपने परिवार के लिए एक लग्जरी कार खरीद पाया हूं और इस वजह से बेहद खुश भी हूं.

Faisal Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment