Advertisment

'गेम ऑफ थ्रोन्स' से इन्सपायर है 'अलादीन - नाम तो सुना होगा' का ये सीन

'GOT' के फिनाले सीजन के तीसरे एपिसोड में आर्या स्टार्क को अंधेरे से बाहर आकर नाइट किंग को खंजर से मारते हुए दिखाया गया था

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
'गेम ऑफ थ्रोन्स' से इन्सपायर है 'अलादीन - नाम तो सुना होगा' का ये सीन

(फाइल फोटो)

Advertisment

'गेम ऑफ थ्रोन्स' (Game of Thrones) का अंतिम एपिसोड प्रसारित हुए करीब एक महीना हो चुका है, लेकिन ऐसा लगता है कि अभी भी प्रशंसकों पर से शो का बुखार उतरा नहीं है. हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने भारतीय शो 'अलादीन - नाम तो सुना होगा' के एक दृश्य पर सबका ध्यान आकर्षित किया है, जो कि डेविड बेनिओफ और डी.बी वीस के अंतर्राष्ट्रीय शो 'गेम ऑफ थ्रॉन्स' के एक दृश्य से काफी मिलता-जुलता है.

यह भी पढे़ं- उर्वशी रौतेला ने विराट कोहली को लगाया गले तो फैंस बोले- 'तलाक कराओगी क्या'

'जीओटी' के फिनाले सीजन के तीसरे एपिसोड में आर्या स्टार्क को अंधेरे से बाहर आकर नाइट किंग को खंजर से मारते हुए दिखाया गया था. कुछ लोगों ने इस दृश्य की तारीफ की थी, वहीं कुछ ने इसकी आलोचना करते हुए मीम बनाए थे. एक यूजर ने वेबसाइट रेडिट पर 'अलादीन - नाम तो सुना होगा' के एपिसोड का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दोनों दृश्यों में समानता साफ दिख रही है.

यह भी पढ़ें- 'रंगून' में कंगना रनौत के साथ Kiss पर शाहिद कपूर ने अब किया ये बड़ा खुलासा

वीडियो में एक कंकाल मुख्य अभिनेता पर कूद कर उस पर हमला करने वाला होता है, लेकिन हीरो कंकाल की हड्डियों को पकड़ कर खुद को बचाता है और एक खंजर से उसे मार डालता है. इस दृश्य से 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के नाइट किंग को मारने वाले दृश्य की याद आ जाती है.

यह भी पढ़ें- स्वरा भास्कर ने पाकिस्तानी फैंस के Tweet पर इस मजाकिया तरीके से दिया जवाब

इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो ने लोगों के समूह को दो भागों में बांट दिया है. एक ओर जहां कई लोग कह रहे हैं कि भारतीय निर्माता ने इस दृश्य को कॉपी किया है. वहीं कुछ का कहना है कि 'अलादीन- नाम तो सुना होगा' के इस दृश्य ने अंतर्राष्ट्रीय शो के निर्माताओं को वैसा ही दृश्य शो में डालने के लिए प्रेरित किया होगा.

(इनपुट आईएएनएस)

HIGHLIGHTS

  • 'गेम ऑफ थ्रॉन्स' से इन्सपायर है 'अलादीन शो
  • गेम ऑफ थ्रॉन्स से मिलते-जुलते हैं सीन
  • इंटरनेट पर वायरल है वीडियो

Source : News Nation Bureau

game of thrones Game Of Thrones 8 Game Of Thrones copy Aladdin Naam Toh Suna Hoga show Aladdin Aladdin sab tv GOT
Advertisment
Advertisment