बॉलीवुड एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन का आज यानी 11 अक्टूबर को 75वां बर्थडे है। इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले शहंशाह की आवाज का जादू फिल्मों, गानो, विज्ञापनों तक ही सीमित नहीं है। बिग बी टेलीविजन की दुनिया में भी विशेष महत्व रखते हैं, उनके फैंस उनकी आवाज में देवी और सज्जनों सुनने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं।
आज भी वो कई जनरेशन के लिए एक प्रेरणा बने हुए हैं। उनके साथ के एक्टर्स जहां रिटायरमेंट की जिंदगी जी रहे हैं, वहीं अमिताभ बच्चन बड़े और छोटे पर्दे पर पूरे दमदम के साथ सक्रिय हैं।
स्मॉल स्क्रीन पर 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के होस्ट बिग बी ने बी टाउन के कई सुपरस्टारों के लिए टीवी की दुनिया में नई राहें बनाई हैं।
महानायक के जन्मदिन पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह रिएलिटी टीवी शो के बेताज बादशाह के तौर पर कैसे अब तक राज कर रहे हैं और अन्य सेलिब्रिटी के लिए मिसाल बनेंं।
और पढ़ें: Birthday special: 35 साल पहले हुआ था अमिताभ बच्चन का पुर्नजन्म
कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी)
अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का नौवां सीजन होस्ट कर रहे हैं। सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार को रात नौ बजे प्रसारित होना यह शो कई हफ्तों से टीआरपी की दौड़ में अव्वल स्थान पर काबिज है। इसने डेली सोप और सास बहू के सीरियल्स को भी मात दे दी है। ये क्विज शो अपने डिफरेंट कांसेप्ट और कमाल के होस्ट दोनों के चलते ही देखा जाता है।
बिग बी साल 2000 में शुरू हुए इस शो के होस्ट बने थे, इसके बाद से छोटे पर्दे पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने अपना जादू बिखेरना शुरू कर दिया। उनके बाद कई बॉलीवुड सितारे सलमान खान, शाहरुख खान, सोनाक्षी सिन्हा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, रोहित शेट्टी, अरशद वारसी और अक्षय कुमार ने टीवी पर रिएलिटी शो होस्ट करना शुरू कर दिया।
और पढ़ें: B'day: फिल्मों और TV ही नहीं, विज्ञापनों में भी छाए हैं BIG B
Source : Sunita Mishra