Hina Khan Breast Cancer: टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल और लुक के लिए भी जानी जाती हैं. इस समय एक्ट्रेस बेहद मुश्कल दौर से गुजर रही हैं. उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. अपनी इस जर्नी के दौरान एक्ट्रेस अपने फैंस को पोस्ट शेयर कर हर एक अपडेट दे रही हैं. वहीं अब हिना अपनी पहली कीमोथेरेपी के बाद काम पर लौट चुकी हैं. हाल ही में हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी.
हिना ने दिखाए कीमोथेरेपी के निशान
हिना खान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो मेकअप और टेप से कीमोथेरेपी (Hina Khan Chemotherapy) के निशान छिपाती नजर आ रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने सिर पर विग पहनी हुई है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने बालों को काटवा दिया था. वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने लिखा, 'मेरे डायग्नोसिस के बाद मेरा पहला वर्क असाइनमेंट. जब लाइफ की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़े तो बातों के हिसाब से चलना और चैलेंजिंग हो जाता है. इसलिए बुरे दिनों में खुद को आराम दें, क्योंकि ऐसा करना ही सही है. आप ये डिजर्व करते हैं. हालांकि अच्छे दिनों में अपनी लाइफ जीना भी न भूलें. चाहे वो कितना भी कम हो. ये दिन आज भी मायने रखते हैं. बदलाव को अपनाएं. अंतर को अपनाएं और इसे नॉर्मलाइज करें'.
अच्छे दिनों का इंतजार कर रहीं हिना
हिना ने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं अपने अच्छे दिन का इंतजार कर रही हूं, क्योंकि मुझे तब वो करने को मिलेगा, जो मुझे अच्छा लगता है और वो है मेरा काम. मुझे अपना काम बहुत पसंद है. जब मैं काम करती हूं तो अपने सपनों को जीती हूं और यही मेरी सबसे बड़ी इंस्पिरेशन है. मैं अपना काम करते रहना चाहती हूं. कई लोग बिना किसी परेशानी के अपने इलाज के दौरान रोजाना नौकरी करते हैं और मैं कोई अकेली नहीं हूं. मैं भी इन महीनों में कुछ लोगों से मिली और मेरे यकीन मानो, उन्होंने मेरा नजरिया ही बदल दिया'. बता दें, कुछ दिनों पहले हिना ने अपनी मां के साथ फोटो शेयर की थी और बताया था कि उनके कैंसर की खबर सुन उनकी मां ने कैसे हिम्मत दिखाई और उनका साथ दिया.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau