Advertisment

Indian Idol से बाहर हुए अनु मलिक, सोना महापात्रा ने कहा- शुक्रिया

सोना ने कहा,

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Indian Idol से बाहर हुए अनु मलिक, सोना महापात्रा ने कहा- शुक्रिया

Anu Malik( Photo Credit : Instagram)

Advertisment

गायिका सोना महापात्रा ने रियलिटी शो 'इंडियन आईडल' के जज के पद से अनु मलिक के हटने को यौन उत्पीड़न का शिकार हुई महिलाओं की 'सांकेतिक जीत' बताया है. सोना ने कहा, "यह बहुत ही अच्छी खबर है. सोनी टीवी ने यह फैसला लेने में काफी देरी की, लेकिन मैं काफी खुश हूं कि आखिरकार उन्हें शो से हटाया गया. यह पूरे देश की लड़ाई थी. कई ऐसे लोग थे जो इस इंसान को राष्ट्रीय टेलीविजन पर नहीं देखना चाहते थे, क्योंकि ये गलत लोगों को गलत संदेश दे रहा था कि वे भी ऐसा कर के बच सकते हैं."

सोना ने आगे कहा, "मैं निष्पक्षता और न्याय के लिए लड़ रही थी. अब ये खबर सुन कर मुझे लगता है कि यह सभी की जीत है, सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं की भी, जिनके साथ उन्होंने गलत व्यवहार किया. हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, यह शुरू हुई है. हम चुपचाप बैठने वाले नहीं हैं."

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ी क्लब की ओर 'बाला', अब तक कमा डाले इतने करोड़

यह मामला साल 2018 में शुरू हुआ था, जब महापात्रा ने मलिक पर यौन दुराचार का आरोप लगाया था. सोना के बाद गायिका नेहा भसीन और श्वेता पंडित ने भी मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

हालांकि, जब सोनी टीवी ने मलिक को इस साल शो के सीजन 11 में बतौर जज नियुक्त किया तो महापात्र ने संगीतकार और चैनल के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया था. बीते दिनों सोशल मीडिया पर सोना को भारी समर्थन मिला, और लोग शो से मलिक को हटाने की मांग करने लगे. इसके बाद गुरुवार को मलिक ने शो से हटने का फैसला किया. सोनी टीवी के एक करीबी सूत्र ने मलिक के शो से हटने की खबर की पुष्टि की.

Source : IANS

Sona Mohapatra anu malik MeeToo Campaign Indian Idol 11
Advertisment
Advertisment
Advertisment