'बाहुबली' फिल्म में गाना गा चुके एलवी रेवंत इंडियन आयडल सीजन-7 के विजेता के विजेता बने हैं। रेवंत हालांकि पहले से ही तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में स्थापित सिंगर हैं।
साउथ की फिल्मों की दुनिया में वह रॉकस्टार रेवंत के नाम से भी खासे प्रचलित हैं।
सोशल मीडिया और ट्विटर पर काफी पहले से ही रेवंत के शो जीतने की अटकलें लगाई जा रही थीं। रेवंत के साथ फाइनल में दो और उम्मीदवार रोहित और खुदा बख्श भी पहुंचे थे।
रेवंत और रोहित हैदराबाद से हैं जबकि खुदा बख्श पंजाब के एक गांव से ताल्लुक रखते हैं। खास बात यह है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी इस फिनाले में हिस्सा लिया।
इंडियन टेलीविजन इतिहास के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में शुमार इंडियन आयडल की शुरुआत 2004 में हुई थी। इस शो से कई ऐसे सिंगर निकले हैं जिन्होंने बाद में बॉलीवुड में अपनी खासी पहचान बनाई। 'मोह मोह के धागे' गाने के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी मोनाली ठाकुर से लेकर 'ये जवानी है दीवानी' में 'शुभानअल्लाह' के लिए पहचाने गाए श्रीराम चंद्रा इसी कार्यक्रम से आए हैं। रणबीर कपूर की फिल्म 'राजनीति' में 'भीगी सी भागी सी' गाने वालीं अंतरा मित्रा भी इंडियन आइडल से आई हैं।
यह भी पढ़ें: अभिजीत सावंत से लेकर अनन्या नंदा तक, इन गायकों को इंडियन आइडल ने दी बॉलीवुड में पहचान
Source : News Nation Bureau