मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर टीवी का मशहूर क्विज गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के 9वें सीजन को लेकर आने वाले है। केबीसी के लिए 17 जून यानि आज रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगे। इस शो के रजिस्ट्रेशन वेब, एसएमएस और ऑनलाइन के जरिए किया जा सकता है।
इस क्विज गेम शो में भाग लेने वाले प्रतियोगी की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए, वह भारत का निवासी होना चाहिए और अधिनियम 1961 के तहत उसका आयकर भी परिभाषित होना चाहिए।
हाल ही में इस शो का पहला प्रोमो भी जारी हुआ था।
बता दें कि इसके पहले 74 साल के बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा था कि वह अगस्त और सिंतबर में शुरू होने वाले गेम शो के रजिस्ट्रेशन क्वेश्चन्स की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। उन्हें काफी खुशी हो रही है।
इसे भी पढ़ें: 'हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई' का दमदार टीजर हुआ आउट, बेखौफ लुक में श्रद्धा कपूर
इसके पहले खबरें आ रही थीं कि इस बार अमिताभ बच्चन केबीसी को होस्ट नहीं करेंगे, बल्कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन इस सीजन को होस्ट करेंगी। लेकिन अब सब कुछ साफ हो गया है।
'कौन बनेगा करोड़पति' शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इसमें कोई व्यक्ति अधिकतम निर्धारित 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 करोड़ रुपये जीत सकता है। पहली बार बिहार के सुशील कुमार ने पांचवें सीजन में 5 करोड़ रुपये जीते थे।
इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन नए सिनेमा का हिस्सा बनकर हैं खुश
Source : News Nation Bureau