Advertisment

अमिताभ बच्चन के सवाल पर भड़के लोग, केबीसी (KBC) बायकॉट करने की मांग

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर उन्होंने माफी मांगने में देरी की तो कार्यक्रम को आगे चलने के लिए कोई ‘लाइफ लाइन’ नहीं मिलेगी. यह विवाद उस समय खड़ा हुआ जब कार्यक्रम के प्रस्तोता अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुगल शासक औरंगजेब के समकालिकों के बारे में एक सवाल पूछा.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन के सवाल पर भड़के लोग, केबीसी (KBC) बायकॉट करने की मांग

KBC( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ में छत्रपति शिवाजी महाराज के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस सवाल से, 17वीं शताब्दी के मराठा योद्धा का “अपमान’’ हुआ .

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के विधायक नितेश राणा ने शिवाजी महाराज के संबंध में दिए गए “अपमानजनक” संदर्भ के लिए शुक्रवार को माफी की मांग की.

राणे ने कहा, “सोनी केबीसी 10 ने भाषा की दृष्टि से ‘अपमानजनक’ एकवचन में उनका (शिवाजी महाराज) नाम लेकर उनका अपमान किया है. इसके लिए जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए.’’

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर तापसी-भूमि की रेस है जारी, 'सांड की आंख' कर रही है कमाई

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर उन्होंने माफी मांगने में देरी की तो कार्यक्रम को आगे चलने के लिए कोई ‘लाइफ लाइन’ नहीं मिलेगी. यह विवाद उस समय खड़ा हुआ जब कार्यक्रम के प्रस्तोता अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुगल शासक औरंगजेब के समकालिकों के बारे में एक सवाल पूछा.

चार विकल्पों में छत्रपति शिवाजी का उल्लेख “शिवाजी” के तौर पर किया गया था जबकि अन्य विकल्प महाराणा प्रताप, राणा सांगा और महाराजा रंजीत सिंह थे. शिवाजी के नाम का इस तरह संदर्भ देने से गुस्साए कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सोनी टीवी की आलोचना की और माफी मांगने को कहा.

Source : भाषा

Actor Amitabh bachchan KBC 11 KBC Amitabh
Advertisment
Advertisment