अभिनेता अमित साध (Amit Sadh) वर्दी वाले किरदारों को निभाना बहुत पसंद करते हैं. 'ब्रेथ' में एक पुलिस (Police) की भूमिका को निभाने के
बाद अब वह 'अवरोध' नामक एक दूसरे डिजिटल शो में मेजर टैंगो के किरदार को निभाते नजर आएंगे. अमित कहते हैं, 'इन शख्सियतों के किरदार को निभाने से
मेरे व्यक्तित्व में बदलाव आया है. इनके प्रति मेरा सम्मान अब और भी ज्यादा बढ़ गया है.' अमित 'ऑपरेशन परिंदे' का भी एक हिस्सा हैं, जो कि एक वेब शो
(Web Show) है.
यह भी पढ़ेंः लड़कियों को उनके तरीके से जीने की आजादी मिले : अनुष्का शर्मा
ऐसे किरदारों से समझ बढ़ी
वह आगे कहते हैं, 'यह पेशा कुछ ऐसा है, जिनमें काम करने वाले बहादुर लोग अपने वतन और इसमें रहने वाले अपने लोगों को तो बचा लेते हैं, लेकिन ये अपने
करीबियों की रक्षा नहीं कर पाते हैं. इन किरदारों को निभाने से मेरे अंदर अनुभव करने की क्षमता और भी ज्यादा बढ़ गई है. ज्यादा महसूस करो और दिखावा कम
करो-अब यही मेरा मूल मंत्र है.'
यह भी पढ़ेंः भोजपुरी स्टार पवन सिंह की 'पवन पुत्र' होली पर होगी रिलीज
नेगेटिव किरदारों से दूरी
फ़िलहाल वो जो प्रोजेक्ट चुन रहे हैं उनमें ये समानता है कि इन सबमें वह पुलिस ऑफिसर बनकर सेवा करते हुए नज़र आएंगे. स्क्रीन पर नेगेटिव किरदारों से दूरी
बनाने वाले अमित साध ने बताया कि वह पुलिस सर्विस से जुड़े लोगो का बहुत आदर करते हैं और उन्हें लगता है कि वह देश के असली हीरोज़ है. इससे पहले भी
काय पो चे अभिनेता अमित साध ने ब्रीद में एक ऐसे पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था जोकि अपने बच्चे को खोने और अपने तलाक होने के नुकसान से
जूझ रहा था.
HIGHLIGHTS
- अमित साध वर्दी वाले किरदारों को निभाना बहुत पसंद करते हैं.
- 'अवरोध' नामक डिजिटल शो में मेजर टैंगो का किरदार निभा रहे.
- अमित 'ऑपरेशन परिंदे' का भी एक हिस्सा हैं, जो कि वेब शो है.
Source : News State