बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म 'चेहरे' (Chehre) के साथ टीवी जगत का एक और जाना-माना चेहरा जुड़ गया है. फिल्म 'चेहरे' (Chehre) में छोटे परदे की मशहूर अदाकारा क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'Souza) भी नजर आएंगी.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट की तस्वीर देखकर खुद को रोक नहीं पाईं नीतू कपूर, किया ये कमेंट
#Update: Krystle D'souza - a popular name on television - makes her big screen debut with #Chehre... Stars Amitabh Bachchan and Emraan Hashmi... Directed by Rumi Jafry... Produced by Anand Pandit Motion Pictures and Saraswati Entertainment P Ltd... 24 April 2020 release. pic.twitter.com/yDJjzblYaV
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2019
क्रिस्टल ने अपने अभिनय की शुरुआत 2007 में टीवी सीरियल 'कहे ना कहे' से की थी. इसके बाद क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'Souza) 'किस देश में है मेरा दिल', 'कस्तुरी', 'क्या दिल में है' में भी नजर आईं. साल 2011 में सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से उन्हें पहचान मिली.
View this post on InstagramYou are the most expensive thing you are ever going to own🖤...... Remember that.
A post shared by 𝙆𝙧𝙮𝙨𝙩𝙡𝙚 𝘿’𝙨𝙤𝙪𝙯𝙖 (@krystledsouza) on
अभिनेता इमरान हाशमी फिलहाल फिल्म 'चेहरे' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग के लिए दिल्ली-एनसीआर में हैं. बता दें कि फिल्म 'चेहरे' (Chehre) में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ अभिनेता समीर सोनी (Samir Soni) भी शूटिंग कर रहे हैं. समीर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह इमरान खान (Emraan Hashmi) के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
समीर सोनी (Samir Soni) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बेहतरीन, प्रतिभाशाली और कुशाग्र इमरान संग काम करना सुखद.'
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने शेयर की पुरानी तस्वीर, लिखा- 33 की उम्र में निभाया था हेमा मालिनी के पिता का किरदार
View this post on InstagramPleasure working with the fine, talented and intelligent @therealemraan . 😊😊 . . #chehre #film
A post shared by Samir Soni (@samirsoni123) on
रूमी जाफरी (Rumi Jaffery) द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' (Chehre) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और अन्नू कपूर भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. ऐसा पहली बार है जब बिग बी (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. 'चेहरे' (Chehre) अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: Instagram पर ऋतिक रोशन ने शेयर की अपने दिल की तस्वीर
फिल्म के बारे में बात करे तो यह एक सस्पेंस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी कुछ दोस्तों पर आधारित है. ये सभी शिमला के एक बंगले पर मिलते हैं और वहां एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक रिटायर्ड वकील के रोल में होंगे तो वहीं इमरान (Emraan Hashmi) एक बिजनेसमैन का किरदार निभाते नजर आएंगे.
View this post on InstagramLight is easy to love, show me your darkness 🕳
A post shared by 𝙆𝙧𝙮𝙨𝙩𝙡𝙚 𝘿’𝙨𝙤𝙪𝙯𝙖 (@krystledsouza) on
इसके अलावा इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) फिल्म 'द बॉडी' (The Body) में नजर आएंगे. यह फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी. 'द बॉडी' (The Body) एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. मशहूर मलयालम फिल्मकार जीतम जोसेफ द्वारा निर्देशित यह फिल्म स्पैनिश थ्रिलर 'एल कूयेरपो' से प्रेरित है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बात करें तो बिग बी आजकल फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की शूटिंग के लिए मनाली में हैं. फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी लीड किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 2020 में रिलीज होगी. इसके अलावा अमिताभ (Amitabh Bachchan) आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' (Gulabo Sitabo) में नजर आएंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो