अपनी कॉमेडी से कई दिलों पर राज करने वाले कपिल शर्मा के फिलहाल अच्छे दिन नहीं चल रहे है।
दर्शकों को गुदगुदाने वाला 'द कपिल शर्मा शो' गिरती टीआरपी के कारण ऑफ एयर हो गया है।
कॉमेडी के तड़के के साथ चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाले कॉमेडी शो के ऑफ-एयर हो जाने के बाद कपिल के फैंस के अलावा बॉलीवुड जगत भी निराश है।
कॉमेडियन सुनील पाल के बाद दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का भी दर्द छलका।
मेलोडी क्वीन लता मंगेशकर ने कहा, 'कपिल शर्मा कई घरों में खुशियां और हंसी लेकर आए। यह सुनना बेहद निराशाजनक है कि उनका शो अब प्रसारित नहीं हो रहा है। मैं दुआ करती हूं कि वो ठीक हों और उनका शो जल्दी वापस लौटे।'
और पढ़ें: चार्ली चैपलिन की तस्वीर पर्स में रखते हैं अक्षय कुमार, जानें क्यों
डीएनए को दिए हुए इंटरव्यू में कपिल ने कहा, 'मैं लता दीदी को बताना चाहता हूं कि हमारा शो जल्द ही वापिस आएगा। मैं 40 दिनों की आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिए आया हुआ हूं।'
इस वक्त बेंगलुरु में ट्रीटमेंट ले रहे कपिल ने कहा, 'अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं जल्द ही पहले से बेहतर होकर लौटूंगा।'
सुनील पाल का छलका दर्द
सुनील पाल ने फेसबुक लाइव के जरिये अपने दुख व्यक्त किया। सुनील ने वीडियो में कहा, 'नमस्कार दोस्तों एक बुरी खबर आ रही है। मैंने पहले ही सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा से कहा था कि वे दोनों कॉमेडी के दो पहिये हो और उनकी वजह से कॉमेडी की पहचान है। मिल के काम करो आप दोनों साथ काम करोगे तो कॉमेडी को आगे बढाओगे, लेकिन अब मिल गई तसल्ली। शो के ऑफ-एयर हो जाने के बाद कपिल के फैंस के अलावा कॉमेडियन सुनील पाल भी काफी निराश नजर आये।'
और पढ़ें: कॉमेडी शो 'हम पांच फिर से' में होगी सुनील पाल की एंट्री, निभाएंगे ये किरदार
विवाद के बाद कई कॉमेडियन्स ने छोड़ा शो
गौरतलब है कि कपिल के साथ विवाद के बाद सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया है। उनके साथ अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर ने भी शो को अलविदा कह दिया। यह भी कहा जा रहा है कि टीम के खास मेंबर्स के जाने के बाद चैनल और कपिल के बीच तनाव भी हो गया है।
और पढ़ें: B'day- आयुष्मान खुराना रियल लाइफ में भी हैं 'विकी डोनर', जानें और भी facts
Source : News Nation Bureau