एक्ट्रेस मिथिला पालकर का कहना है कि उन्हें एक्सपेरिमेंट कर नई चुनौतियों का सामना करना पसंद है।
मिथिला ने खुद को चुनौती दिए जाने के बारे में कहा, 'जितनी चीजें कर सकते हैं उतनी चीजें करने की कोशिश कर रही हूं.. मैं एक चीज से चिपकना पसंद नहीं करती। मुझे गायन, नृत्य, अभिनय सभी में प्रयोग करना पसंद है।'
25 साल की एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं गोताखोरी सीखना चाहती हूं, मैं सब कुछ करना चाहती हूं। मैं जितना कर सकती हूं, उतनी चीजें करना चाहती हूं।'
ये भी पढ़ें: Dhadak Box Office collection Day 5: 'धड़क' की रफ्तार हुई धीमी
वेब सीरीज 'गर्ल इन द सिटी' में एक हिम्मतवाली लड़की का किरदार निभाने वाली और अब इरफान खान-दुलकुर सलमान की फिल्म 'कारवां' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार मिथिला का कहना है कि जब वह शूटिंग पर नहीं होती हैं तो अपना सारा समय चीजों को सहेजने और बालों की देखभाल में लगाती हैं।
मिथिला ने कहा, 'मैं जब कैमरे के सामने होती हूं, मेरे बालों को किरदार के हिसाब से तैयार किया जाता है। लेकिन मैंने सुनिश्चित किया है कि शूटिंग के बाद उन्हें खोल देती हूं, और उन्हें सांस लेने देती हूं। बालों की ओवर स्टाइलिंग बिल्कुल नहीं करती। अपने बालों को सांस लेने देती हूं, गीले बालों में कभी कंघी नहीं करती।'
उनका कहना है कि उनके जैसे घुंघराले बालों को व्यवस्थित करने में बहुत सी परेशानियां हैं।
ये भी पढ़ें: वापस लौट रहा है 'बोहो लुक' का फैशन, ट्राई करे ये स्टाइलिश टिप्स
Source : IANS