बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान ( Ajaz Khan) को नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. एजाज खान ( Ajaz Khan) जब मंगलवार को जयपुर से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तब एनसीबी मुंबई जोनल यूनिट ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के अनुसार, अभिनेता का नाम एक कुख्यात ड्रग पेडलर शादाब शेख उर्फ बटाटा से पूछताछ के दौरान सामने आया, जिसे पिछले गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. वहीं आज मुंबई की एक अदालत में रिमांड की मांग के लिए पेश करने से पहले एनसीबी एजाज को मेडिकल चेकअप के लिए ले गई, जहां एजाज ने पत्रकारों से एजाज ने कहा कि 'मेरे घर से केवल चार नींद की गोलियां मिली थीं. मेरी पत्नी का गर्भपात हो गया था जिसकी वजह से तनाव से गुजरने के चलते वह इन दवाओं का इस्तेमाल करती है.'
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र ने पोते राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म का किया ऐलान
NCB has arrested Actor Ajaz Khan, after 8 hours of interrogation in connection with a drug case: Narcotics Control Bureau
— ANI (@ANI) March 31, 2021
एजाज खान ( Ajaz Khan) से एनसीबी कार्यालय में कई घंटों तक पूछताछ की गई और बाद में अपराध में उसकी कथित भूमिका और ड्रग माफिया के साथ संबंध के लिए गिरफ्तार किया गया. एनसीबी कार्यालय ले जाने से कुछ समय पहले, एजाज खान ( Ajaz Khan) जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और बिग बॉस जैसे टीवी रियलिटी शो में भाग लिया है ने दावा किया था कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया और वे अपनी इच्छा से अधिकारियों से मिलने आए थे. एनसीबी अधिकारी ने कहा, एक टीम ने ड्रग मामले में अंधेरी पश्चिम में कई स्थानों पर छापा मारा.
यह भी पढ़ें: दिया मिर्जा ने सौतेली बेटी के साथ मालदीव में यूं की मस्ती, Photos में देखें बॉन्डिंग
Maharashtra: NCB takes actor Ajaz Khan for a medical check-up before producing him before a court in Mumbai for remand.
— ANI (@ANI) March 31, 2021
"Only 4 sleeping pills were found at my home. My wife has suffered a miscarriage & is using these pills as antidepressants," he says. pic.twitter.com/y3R1UG3wvK
एनसीबी ने अभी तक लगभग 36 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. 14 जून, 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग एंगल की जांच हो रही है. बता दें कि एजाज खान ( Ajaz Khan) अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एजाज खान पहली बार गिरफ्तार नहीं हुए हैं, वह इससे पहले भी कई भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के मामले में जेल जा चुके हैं. दरअसल, एजाज खान (Ajaz Khan ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वीडियो और तस्वीरों के जरिए लोगों के साथ लगातार जुड़े रहते हैं.
(इनपुट- आईएएनएस)
HIGHLIGHTS
- एनसीबी ने मंगलवार को एजाज खान को हिरासत में लिया था
- 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है
- एजाज खान ने कहा कि उनके घर से सिर्फ 4 नींद की गोलियां मिली हैं