रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के कंटेस्टेंट वरुण डागर के साथ बदतमीजी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस वरुण को मारती-पीटती और उनके बाल खींचती दिख रही है. इस घटना के बाद वरुण काफी घबराए हुए हैं. वरुण ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई बातचीत में घटना की डिटेल बताई. वरुण ने कहा, मैं दिल्ली के कनॉट प्लेस के बी ब्लॉक में बैठकर गाना गा रहा था. इसके साथ ही गिटार भी बजा रहा था..मैं अक्सर यहां आया करता हूं. पुलिस बैठकर परफॉर्म करने से मना करती है लेकिन कभी नौबत यहां तक कभी नहीं पहुंची थी. मैं कुछ गलत नहीं कर रहा तो मैं क्यों रुकता..ऑडियंस को मेरी सिंगिंग पसंद आ रही थी लेकिन शायद पुलिसवालों को शोर शराबा पसंद नहीं आया. बस इसी वजह से वहां मौजूद पुलिसवाले एकदम एक्शन में आ गए.
'लोग पुलिस से सवाल करने लगे...हाथापाई हुई..इस बीच मैं अपना सामान पैक कर रहा था कि इतने में पार्किंग वाला आ गया और उसने मेरा कॉलर पकड़कर खींचा और घूसे-लात मारने लगे. वह मुझे पुलिस की गाड़ी तक लेकर गया..पुलिसवाले ने भी मुझ पर हाथ छोड़ा...मैंने कहा कि अंकल मैंने क्या किया है तो वह बोला कि पुलिस स्टेशन में बताएंगे तुझे. पार्किंग वाले ने जो किया वह बहुत गलत था. उसका कोई हक नहीं मुझे हाथ लगाने का. उसने अपना गुस्सा मुझ पर उतारा. अब मुझे इसके खिलाफ कार्रवाई करनी है.'
वरुण ने बताया कि पुलिसवाले उनसे जबरदस्ती कागज पर यह लिखवाने की कोशिश कर रहे थे कि वे आगे सड़कों पर परफॉर्म नहीं करेंगे. वरुण ने कहा, मैं जानता हूं कि लोग मौके का मिसयूज करते हैं पर मैं अपनी कला से चाहता हूं कि इस चीज को प्लैटफॉर्म मिले. मैं केवल उम्मीद कर सकता हूं कि लोग हम जैसे आर्टिस्ट को स्ट्रीट पर परफॉर्म करने का मौका दें. ताकि हम अपना टैलेंट दिखा सकें. इसके अलावा हमें कुछ नहीं चाहिए.