Advertisment

राहुल महाजन ने शराब, सिगरेट से बनाई दूरी, ड्रग स्कैंडल में फंसे सेलेब्स पर कही ये बात

बिग बॉस 14 में जाने पर राहुल ने कहा कि यह एक चक्र के पूरे होने जैसा है, क्योंकि यह 2008 में टीवी पर मेरा पहला शो था. फिर मैं आठवें सीजन में गया और अब तीसरी बार जा रहा हूं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
rahul mahajan

राहुल महाजन( Photo Credit : फोटो- IANS)

Advertisment

बिग बॉस सीजन 2 (Bigg Boss) के प्रतियोगी और दिवंगत राजनीतिज्ञ प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन (Rahul Mahajan) का कहना है कि उन्होंने शराब और सिगरेट छोड़ दी है. साथ ही उन्होंने हाल ही में ड्रग स्कैंडल में फंसे बॉलीवुड हस्तियों को लेकर कहा कि अगर किसी को लंबे समय तक जीना है तो शरीर को स्वस्थ और अच्छा रखना बहुत जरूरी है. राहुल ने मीडिया को बताया कि अब वह स्वस्थ जीवन शैली पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा स्वास्थ्य, व्यक्तिगत जीवन सुधर रहा है. मैंने सिगरेट और शराब छोड़ दी है. मैं हेल्दी डाइट ले रहा हूं, एक्सरसाइज कर रहा हूं. मैं अपनी जिंदगी को आध्यात्मिक, शारीरिक, मानसिक, व्यक्तिगत संबंधों में सुधार करके बेहतर कर रहा हूं.'

यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने अपने लाडले तैमूर को सिखाया ये हुनर, Photo देख लोग कर रहे तारीफ

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rahul Mahajan (@therahulmahajan)

उन्होंने आगे कहा, 'मैं 45 वर्ष का हो गया हूं और अब जिंदगी को लेकर मेरा अलग नजरिया है. सद्गुरु और ओशो जैसे गुरुओं की बात सुनकर आप एक निश्चित उम्र में अध्यात्म में चले जाते हैं. मैं अब बहुत सी ऐसी चीजें कर रहा हूं जो मीडिया का ध्यान नहीं खींचतीं. मीडिया मेरे लिए एक शौक की तरह थी, वह मेरा काम नहीं था.'

धूम्रपान और शराब छोड़ने के बाद अब वह कैसा महसूस करते हैं? इस पर राहुल ने कहा, 'एक अलग ही आजादी है. मुझे अब सिगरेट की जरूरत नहीं है, मैं बहुत मुक्त महसूस करता हूं.' राहुल बिग बॉस के मौजूदा सीजन 14 में वापसी के लिए तैयार हैं. वह आठवें सीजन में भी गए थे. उन्होंने कहा, 'वे सिगरेट के आदी हैं. मुझे तो कॉफी की भी लत नहीं रही. मेरा खुद पर बहुत नियंत्रण है. अब मुझे लगता है कि जब आप शराब पीते हैं और बात करते हैं तो वह कितना उबाऊ होता है.'

यह भी पढ़ें: आदित्य नारायण ने गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग लिए सात फेरे, Video हुआ वायरल

ड्रग्स के सेवन के आरोप से घिरे रहे राहुल महाजन (Rahul Mahajan) से जब ड्रग स्कैंडल में फंसे बॉलीवुड सितारों के बारे में राय पूछी तो उन्होंने कहा, 'न केवल बॉलीवुड सितारों के लिए बल्कि यह सभी के लिए है कि जीने के लिए हमें शरीर चाहिए. यदि आप लंबे समय तक जीना चाहते हैं, तो इसे अच्छा और स्वस्थ रखें.'

बिग बॉस 14 में जाने पर राहुल ने कहा, 'यह एक चक्र के पूरे होने जैसा है, क्योंकि यह 2008 में टीवी पर मेरा पहला शो था. फिर मैं आठवें सीजन में गया और अब तीसरी बार जा रहा हूं. टीवी पर मैंने बिग बॉस से शुरूआत की और फिर से बिग बॉस में जा रहा हूं इसलिए मैं खुश हूं. हर किसी को वहां बार-बार जाने को नहीं मिलता.'

Source : IANS

bigg-boss-14 Rahul Mahajan
Advertisment
Advertisment
Advertisment